राजनांदगांव. गत वर्ष की विजेता राजनांदगांव पुलिस ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुये रोमांचक व अंत तक चले संघर्षपूर्ण फाईनल मुकाबले में देवेन्द्र यादव की घातक गेंदबाजी के जरिये कोरबा पुलिस को 2 रन से हराकर जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सदभावना मैच के फाईनल में प्रेस क्लब राजनांदगांव को नागरिक इलेवन बी ने 30 रन से हराकर विजेता बनी।
प्रतियोगिता के समापन व पुरूस्कार वितरण अरूण देव गौतम एडीजी, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, खेमलाल वर्मा संयुक्त कलेक्टर, गजेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक पीटीएस, अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक, दिलीप सिसोदीया उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमती नेहा वर्मा उपुअ आईयूसीएडब्ल्यू राज0, बी0 ठाकुर उपाध्यक्ष पीसीसी, सचिन अग्रहरी अध्यक्ष प्रेस क्लब, के आतिथ्य एवं अंजुम अल्वी एबीस गु्रप, योगेश बागड़ी सचिव जिला क्रिकेट संघ राज0 एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रायोजकों, खेल प्रेमी जनता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
रक्षित केन्द्र राज0 में जिला पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले गये सदभावना कप क्रिकेट के फाईनल मैच में नागरिक इलेवन ने प्रेस क्लब को 33 रनों से पराजित किया, नागरिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 4 विकेट पर 133 रन बनाई थी, जिसमें शंकर सिंह के 66 व अभिषेक शर्मा के 31 रन थे वहीं प्रेस क्लब के बल्लेबाज निर्धारित 10 ओव्हरों में 4 विकेट खोकर 100 रन बनाये प्रेस क्लब के देवेश सिन्हा ने 52 रन बनाये मगर अपनी टीम को विजेता का खिताब नहीं दिला पाये।
शहीद कप क्रिकेट के प्रारंभ से ही राजनांदगांव जिस तरह से बल्लेबाजी, गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण करते आ रही थी, जिसके फलस्वरूप वह फाईनल में पहुंची जहां उसका मुकाबला कोरबा से हुआ मैच प्रारंभ से ही हाई वोल्टेज रहा जिसमें गेंद दर गेंद मैच उतार चढ़ाव भरा होता रहा, राजनांदगांव की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, और शुरवाती ओव्हर में उसे लगातार झटके लगते गये, प्रारंभिक जोड़ी 4 रन पर ही आउट हो गये, जिसके बाद लगने लगा था, की राजनांदगांव ज्यादा स्कोर नहीं कर पायेगी, मगर उसके मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 117 रनों तक पहुंचाया,
जिसमें त्रिलोकी ने 31 महत्वपूर्ण रन बनाये थे, कोरबा के पूर्व प्रदर्शनों को देखते हुये लग रहा था, की इस बार कोरबा खिताब पर कब्जा कर लेगी, लेकिन राजनांदगांव के कप्तान भूपेन्द्र गुप्ता की चालाकी भरी रणनिति के चक्रव्यूह में कोरबा के बल्लेबाज फंसते चले गये, हालाकी यह मैच हर ओव्हरों में रोमांच व संघर्ष पैदा कर रहा था, कभी यह मैच कोरबा की तरफ तो कभी राजनांदगांव की ओर झुकता दिख रहा था, मैंच के पांच ओव्हर में कोरबा ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिये थे, मगर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ते गया राजनांदगांव के गेंदबाजों ने कोरबा का विकेट पतन जारी रखा, खासतौर पर नौंवे ओव्हर में देवेन्द्र यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुये कोरबा के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाते हुये मैच में पकड़ बनाये रखी, और मैच के अंतिम ओव्हर में कोरबा को 6 गेदों में 4 रन बनाना था, और उसकी अंतिम जोड़ी मैदान पर थी, लेकिन सुमित मिश्रा की सधी गेंदबाजी के चौंथी ही गेंद पर कोरबा के बल्लेबाज को राजनांदगांव के विकेट किपर भूपेन्द्र गुप्ता ने रन आउट करते हुये मैच को न केवल राजनांदगांव की झोली में डाला बल्की एक बार फिर विजेता का खिताब अपने कब्जे में कर दिया।
राजनांदगांव. गत वर्ष की विजेता राजनांदगांव पुलिस ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुये रोमांचक व अंत तक चले संघर्षपूर्ण फाईनल मुकाबले में देवेन्द्र यादव की घातक गेंदबाजी के जरिये कोरबा पुलिस को 2 रन से हराकर जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सदभावना मैच के फाईनल में प्रेस क्लब राजनांदगांव को नागरिक इलेवन बी ने 30 रन से हराकर विजेता बनी।
प्रतियोगिता के समापन व पुरूस्कार वितरण अरूण देव गौतम एडीजी, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, खेमलाल वर्मा संयुक्त कलेक्टर, गजेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक पीटीएस, अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक, दिलीप सिसोदीया उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमती नेहा वर्मा उपुअ आईयूसीएडब्ल्यू राज0, बी0 ठाकुर उपाध्यक्ष पीसीसी, सचिन अग्रहरी अध्यक्ष प्रेस क्लब, के आतिथ्य एवं अंजुम अल्वी एबीस गु्रप, योगेश बागड़ी सचिव जिला क्रिकेट संघ राज0 एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रायोजकों, खेल प्रेमी जनता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
रक्षित केन्द्र राज0 में जिला पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले गये सदभावना कप क्रिकेट के फाईनल मैच में नागरिक इलेवन ने प्रेस क्लब को 33 रनों से पराजित किया, नागरिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 4 विकेट पर 133 रन बनाई थी, जिसमें शंकर सिंह के 66 व अभिषेक शर्मा के 31 रन थे वहीं प्रेस क्लब के बल्लेबाज निर्धारित 10 ओव्हरों में 4 विकेट खोकर 100 रन बनाये प्रेस क्लब के देवेश सिन्हा ने 52 रन बनाये मगर अपनी टीम को विजेता का खिताब नहीं दिला पाये।
शहीद कप क्रिकेट के प्रारंभ से ही राजनांदगांव जिस तरह से बल्लेबाजी, गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण करते आ रही थी, जिसके फलस्वरूप वह फाईनल में पहुंची जहां उसका मुकाबला कोरबा से हुआ मैच प्रारंभ से ही हाई वोल्टेज रहा जिसमें गेंद दर गेंद मैच उतार चढ़ाव भरा होता रहा, राजनांदगांव की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, और शुरवाती ओव्हर में उसे लगातार झटके लगते गये, प्रारंभिक जोड़ी 4 रन पर ही आउट हो गये, जिसके बाद लगने लगा था, की राजनांदगांव ज्यादा स्कोर नहीं कर पायेगी, मगर उसके मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 117 रनों तक पहुंचाया,
जिसमें त्रिलोकी ने 31 महत्वपूर्ण रन बनाये थे, कोरबा के पूर्व प्रदर्शनों को देखते हुये लग रहा था, की इस बार कोरबा खिताब पर कब्जा कर लेगी, लेकिन राजनांदगांव के कप्तान भूपेन्द्र गुप्ता की चालाकी भरी रणनिति के चक्रव्यूह में कोरबा के बल्लेबाज फंसते चले गये, हालाकी यह मैच हर ओव्हरों में रोमांच व संघर्ष पैदा कर रहा था, कभी यह मैच कोरबा की तरफ तो कभी राजनांदगांव की ओर झुकता दिख रहा था, मैंच के पांच ओव्हर में कोरबा ने 2 विकेट पर 75 रन बना लिये थे, मगर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ते गया राजनांदगांव के गेंदबाजों ने कोरबा का विकेट पतन जारी रखा, खासतौर पर नौंवे ओव्हर में देवेन्द्र यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुये कोरबा के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाते हुये मैच में पकड़ बनाये रखी, और मैच के अंतिम ओव्हर में कोरबा को 6 गेदों में 4 रन बनाना था, और उसकी अंतिम जोड़ी मैदान पर थी, लेकिन सुमित मिश्रा की सधी गेंदबाजी के चौंथी ही गेंद पर कोरबा के बल्लेबाज को राजनांदगांव के विकेट किपर भूपेन्द्र गुप्ता ने रन आउट करते हुये मैच को न केवल राजनांदगांव की झोली में डाला बल्की एक बार फिर विजेता का खिताब अपने कब्जे में कर दिया।