रास्ते चलते लोगो से मोबाईल, पैसा लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार।
आरोपियों से 05 मोबाईल व रेसिंग बाईक किया गया जप्त।
उरला पुलिस थाना की कार्यवाही।
उरला पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट कर मोबाईल लूटने वाले दो आरोपियों को उनके द्वारा घटना में उपयोग किये जाने वाले रेसिंग बाईक के साथ पकड़ने सफलता प्राप्त की गई है। जिसके कब्जे से नगदी एवं मोबाईल कीमती 22000/-रू एवं रेसिंग बाईक कीमती लगभग 50000रू बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपियों से अन्य वारदातो में लूटे गए 04 मोबाइल कीमती 60,000 रु जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध मूल अपराध सहित जप्त किये गये अन्य मोबाईलो को धारा 41(1$4) जाॅफाॅ/379 भादवि के तहत् जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। तथा उन्हें आज दिनाॅंक 10.01.23 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपियों के तीसरे पार्टनर की तलाश पुलिस कर रही है ।
गिरफ्तार आरोपी व पताः- 01.चन्द्रशेखर कर्मकार पिता ईतवारी कर्मकार उम्र 23 साल साकिन त्रिमूर्ति चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.। 02.अमरदीप वैद्ये पिता दिलीप वैद्ये उम्र 19 साल साकिन त्रिमूर्ति चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
रास्ते चलते लोगो से मोबाईल, पैसा लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार।
आरोपियों से 05 मोबाईल व रेसिंग बाईक किया गया जप्त।
उरला पुलिस थाना की कार्यवाही।
उरला पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट कर मोबाईल लूटने वाले दो आरोपियों को उनके द्वारा घटना में उपयोग किये जाने वाले रेसिंग बाईक के साथ पकड़ने सफलता प्राप्त की गई है। जिसके कब्जे से नगदी एवं मोबाईल कीमती 22000/-रू एवं रेसिंग बाईक कीमती लगभग 50000रू बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपियों से अन्य वारदातो में लूटे गए 04 मोबाइल कीमती 60,000 रु जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध मूल अपराध सहित जप्त किये गये अन्य मोबाईलो को धारा 41(1$4) जाॅफाॅ/379 भादवि के तहत् जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। तथा उन्हें आज दिनाॅंक 10.01.23 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपियों के तीसरे पार्टनर की तलाश पुलिस कर रही है ।
गिरफ्तार आरोपी व पताः- 01.चन्द्रशेखर कर्मकार पिता ईतवारी कर्मकार उम्र 23 साल साकिन त्रिमूर्ति चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.। 02.अमरदीप वैद्ये पिता दिलीप वैद्ये उम्र 19 साल साकिन त्रिमूर्ति चैक उरला थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.