खेल post authorJournalist खबरीलाल Thursday ,January 12,2023

हॉकी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीते हैं...:

post

आगामी 13 से
29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में 2023 एफआइएच पुरुष हॉकी विश्व कप
में शामिल वर्ल्ड की 16 श्रेष्ठ टीमों में से ऑस्ट्रेलिया ने अब तक
सर्वाधिक 10 पदक जीते हैं. 1986, 2010 व 2014 में चैंपियन टीम के तौर पर
स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ दो रजत व पांच कांस्य पदक समेत कुल 10 पदक
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी व पाकिस्तान के
साथ लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीता है. हालांकि, 2014 के बाद से ही लगातार
तीसरे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम क्वालिफाई नहीं कर पायी है.

वर्ल्ड
कप में जर्मनी व नीदरलैंड की टीम ही ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी मेजबानी में
वर्ल्ड कप जीता है. जर्मनी ने जहां 2006 में यह करिश्मा कर दिखाया है. वहीं
नीदरलैंड के नाम 1973 तथा 1998 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीतने का
रिकार्ड है. वर्ल्ड कप- 2023 की 16 टीमों में शामिल आस्ट्रेलिया ने 1986,
2010, 2014 में वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है. जबकि
2002 व 2006 में उप-विजेता के तौर पर रजत के साथ 1978, 1982, 1990, 1994 व
2018 में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है.

ऑस्ट्रेलिया
की टीम ने अब तक तीन बार वर्ल्ड कप जीतने के साथ 2010 व 2014 में लगातार
दो बार वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया है. जर्मनी ने अब तक दो ही
वर्ल्ड कप जीते हैं, वह भी लगातार 2002 व 2006 में वर्ल्ड कप जीता है. इसके
अलावा अब तक सर्वाधिक चार बार वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान की टीम ने
भी 1978 व 1982 में लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीता है.

वहीं,
वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले देशों में वर्ल्ड कप जीतने वाले देशों में
दो जर्मनी व नीदरलैंड हैं. जर्मनी ने जहां 2006 में अपनी मेजबानी में
वर्ल्ड कप जीता है, वहीं नीदरलैंड ने 1973 तथा 1998 में अपनी मेजबानी में
वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया है.


आगामी 13 से
29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में 2023 एफआइएच पुरुष हॉकी विश्व कप
में शामिल वर्ल्ड की 16 श्रेष्ठ टीमों में से ऑस्ट्रेलिया ने अब तक
सर्वाधिक 10 पदक जीते हैं. 1986, 2010 व 2014 में चैंपियन टीम के तौर पर
स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ दो रजत व पांच कांस्य पदक समेत कुल 10 पदक
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी व पाकिस्तान के
साथ लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीता है. हालांकि, 2014 के बाद से ही लगातार
तीसरे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम क्वालिफाई नहीं कर पायी है.

वर्ल्ड
कप में जर्मनी व नीदरलैंड की टीम ही ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी मेजबानी में
वर्ल्ड कप जीता है. जर्मनी ने जहां 2006 में यह करिश्मा कर दिखाया है. वहीं
नीदरलैंड के नाम 1973 तथा 1998 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीतने का
रिकार्ड है. वर्ल्ड कप- 2023 की 16 टीमों में शामिल आस्ट्रेलिया ने 1986,
2010, 2014 में वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है. जबकि
2002 व 2006 में उप-विजेता के तौर पर रजत के साथ 1978, 1982, 1990, 1994 व
2018 में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है.

ऑस्ट्रेलिया
की टीम ने अब तक तीन बार वर्ल्ड कप जीतने के साथ 2010 व 2014 में लगातार
दो बार वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया है. जर्मनी ने अब तक दो ही
वर्ल्ड कप जीते हैं, वह भी लगातार 2002 व 2006 में वर्ल्ड कप जीता है. इसके
अलावा अब तक सर्वाधिक चार बार वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान की टीम ने
भी 1978 व 1982 में लगातार दो बार वर्ल्ड कप जीता है.

वहीं,
वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले देशों में वर्ल्ड कप जीतने वाले देशों में
दो जर्मनी व नीदरलैंड हैं. जर्मनी ने जहां 2006 में अपनी मेजबानी में
वर्ल्ड कप जीता है, वहीं नीदरलैंड ने 1973 तथा 1998 में अपनी मेजबानी में
वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया है.


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...