इशिता दत्ता रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस, तनुश्री की बहन के बारे में जानें ये बात:

post

फिल्म दृश्यम और
दृश्यम 2 में इशिता दत्ता नजर आयी थी. फिल्म में इशिता अजय
देवगन की ऑनस्क्रीन 'बेटी' अंजू सलगांवकर के किरदार में दिखी.
मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. फिल्म में मासूम सी दिखने
वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस और शादीशुदा भी है. उन्होंने
एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है.

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन 'बेटी' इशिता दत्ता

अजय
देवगन की ऑनस्क्रीन 'बेटी' इशिता दत्ता असल जिंदगी में काफी बोल्ड है. ये
हम नहीं, उनकी इंस्टाग्राम पर मौजूद तसवीरें बताती है. इशिता सोशल मीडिया
पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा
लोग फॉलो करते है. एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर लुक में वो काफी हसीन लगती
है. इशिता अपनी अदाए फ्लॉन्ट करते दिख रही है.

कौन है इशिता दत्ता?

इशिता
दत्ता 32 साल की है और वो जमशेदपुर से है. इशिता अपनी बहन तनुश्री दत्ता
के अभिनेत्री बनने के बाद वो मुंबई आ गई थी. ग्रेजुशन के बाद इशिता ने एक
फिल्म स्कूल में दाखिला लिया और सालों तक सहायक निर्देशक के रूप में काम
किया. साल 2012 में एक तेलुगु फिल्म से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की थी.
बेपनाह प्यार जैसे टीवी शो में वो काम कर चुकी है. वो कन्नड़ फिल्मों में
भी काम कर चुकी है. साल 2015 से ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

इशिता दत्ता ने इस एक्टर से की है शादी

पर्सनल
लाइफ की बात करें तो इशिता दत्ता ने एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में शादी
रचाई है. इशिता और वत्सल दोनों शो रिश्तों का सौदागर - बाजीगर के दौरन
मिले थे और फिर उन्हें प्यार हो गया. कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद
दोनों ने शादी कर लिया. हाल ही में कपल ने 3-बीएचके आशियाना खरीदा है. इसकी
तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.


फिल्म दृश्यम और
दृश्यम 2 में इशिता दत्ता नजर आयी थी. फिल्म में इशिता अजय
देवगन की ऑनस्क्रीन 'बेटी' अंजू सलगांवकर के किरदार में दिखी.
मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. फिल्म में मासूम सी दिखने
वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस और शादीशुदा भी है. उन्होंने
एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है.

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन 'बेटी' इशिता दत्ता

अजय
देवगन की ऑनस्क्रीन 'बेटी' इशिता दत्ता असल जिंदगी में काफी बोल्ड है. ये
हम नहीं, उनकी इंस्टाग्राम पर मौजूद तसवीरें बताती है. इशिता सोशल मीडिया
पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा
लोग फॉलो करते है. एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर लुक में वो काफी हसीन लगती
है. इशिता अपनी अदाए फ्लॉन्ट करते दिख रही है.

कौन है इशिता दत्ता?

इशिता
दत्ता 32 साल की है और वो जमशेदपुर से है. इशिता अपनी बहन तनुश्री दत्ता
के अभिनेत्री बनने के बाद वो मुंबई आ गई थी. ग्रेजुशन के बाद इशिता ने एक
फिल्म स्कूल में दाखिला लिया और सालों तक सहायक निर्देशक के रूप में काम
किया. साल 2012 में एक तेलुगु फिल्म से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की थी.
बेपनाह प्यार जैसे टीवी शो में वो काम कर चुकी है. वो कन्नड़ फिल्मों में
भी काम कर चुकी है. साल 2015 से ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

इशिता दत्ता ने इस एक्टर से की है शादी

पर्सनल
लाइफ की बात करें तो इशिता दत्ता ने एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में शादी
रचाई है. इशिता और वत्सल दोनों शो रिश्तों का सौदागर - बाजीगर के दौरन
मिले थे और फिर उन्हें प्यार हो गया. कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद
दोनों ने शादी कर लिया. हाल ही में कपल ने 3-बीएचके आशियाना खरीदा है. इसकी
तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.


...
...
...
...
...
...
...
...