Miss Universe 2022 :: अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल बनी मिस यूनिवर्स 2022:

post

मिस यूनिवर्स 2022 की घोषणा हो चुकी है। अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया गया। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अपना ताज गैब्रियल को सौंप दिया। वेनेजुएला की अमांडा डुडमेल को प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता घोषित किया गया। डोमिनिकन गणराज्य की एंड्रीना मार्टिनेज दूसरे स्थान पर रही। भारत की दिविता राय सेमीफाइनल में पहुंचकर बाहर हो गईं। बता दें कि राष्ट्रीय वेश-भूषा में उन्होंने सोने की चिड़िया बनकर सबका ध्यान खींचा.


84 प्रतियोगियों को हराकर जीता ताज :: आपको बता दें कि, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 71वें संस्करण का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में किया गया था। गैब्रियल ने दुनिया भर के 84 प्रतियोगियों को हराकर ताज जीता। आपको बता दें कि टॉप-5 में वेनेजुएला, अमेकिटा, प्यूर्टो रिको, क्रियूरासा और डोमिनिकन रिपब्लिक के कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई थी।

ताज की कीमत 49 करोड :: इस बार मिस यूनिवर्स का ताज बेहद खास है. इस बार ताज का नाम ‘फोर्स फॉर गुड’ रखा गया। इस ताज की कीमत करीब 49 करोड़ रुपए है। मिस यूनिवर्स पेजेंट की शुरुआत 1952 में हुई थी। इस पेजेंट का पहला खिताब आर्मी कुसेला ने जीता था। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिकी संस्था मिस यूनिवर्स करती है। इसका सालाना बजट करीब 100 मिलियन डॉलर है। गौरतलब है कि पिछले साल भारत के हर्नाज संधू ने यह प्रतियोगिता जीतकर भारत का नाम रोशन किया था।


मिस यूनिवर्स 2022 की घोषणा हो चुकी है। अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2022 का ताज पहनाया गया। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने अपना ताज गैब्रियल को सौंप दिया। वेनेजुएला की अमांडा डुडमेल को प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता घोषित किया गया। डोमिनिकन गणराज्य की एंड्रीना मार्टिनेज दूसरे स्थान पर रही। भारत की दिविता राय सेमीफाइनल में पहुंचकर बाहर हो गईं। बता दें कि राष्ट्रीय वेश-भूषा में उन्होंने सोने की चिड़िया बनकर सबका ध्यान खींचा.


84 प्रतियोगियों को हराकर जीता ताज :: आपको बता दें कि, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 71वें संस्करण का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में किया गया था। गैब्रियल ने दुनिया भर के 84 प्रतियोगियों को हराकर ताज जीता। आपको बता दें कि टॉप-5 में वेनेजुएला, अमेकिटा, प्यूर्टो रिको, क्रियूरासा और डोमिनिकन रिपब्लिक के कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई थी।

ताज की कीमत 49 करोड :: इस बार मिस यूनिवर्स का ताज बेहद खास है. इस बार ताज का नाम ‘फोर्स फॉर गुड’ रखा गया। इस ताज की कीमत करीब 49 करोड़ रुपए है। मिस यूनिवर्स पेजेंट की शुरुआत 1952 में हुई थी। इस पेजेंट का पहला खिताब आर्मी कुसेला ने जीता था। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिकी संस्था मिस यूनिवर्स करती है। इसका सालाना बजट करीब 100 मिलियन डॉलर है। गौरतलब है कि पिछले साल भारत के हर्नाज संधू ने यह प्रतियोगिता जीतकर भारत का नाम रोशन किया था।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...