शहडोल। कभी एशिया का दूसरा बड़ा कागज कारखाना रहा (OPM)
ओरियंट पेपर मिल में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही (Negligency) सामने आई है।
लगभग 200 फीट ऊंचे चिमनी से गिरने पर एक ठेका मजदूर की
दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उसे आनन फानन में मेडिकल अस्पताल (Medical
hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना को
OPM (managment) प्रबंधन छिपाने का प्रयास करता रहा।
अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित कभी एशिया के दूसरे स्थान पर रहने वाले
ओरियंट पेपर मील में ठेका पर कार्य कर रहे यूपी के हफसा ठेकेदार के द्वारा
सुरक्षा की अनदेखी कर मिल की चिमनी की तोड़ाई कराया जा रहा था। तोड़ाई कर रहे
यूपी के ठेका मजदूर बौऊर मुसलमान का लगभग 200 फीट ऊपर से नीचे गिरने पर
तड़फ तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मिल में अफरा तफरी मच गई। इस
घटना के बाद OPM प्रबंधन द्वारा मामले को छिपाने का प्रयास करते हुए मिल के
पिछले हिस्से नार्थ गेट से मजदूर का क्षत विक्षत शव लेकर मेडिकल अस्पताल
शहडोल पहुंचे। जहां डाक्टरो ने परीक्षण के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
यह घटना प्रबंधन की लापरवाही के चलते होना बताया जा रहा है।
बता दें कि दो माह के अंदर ये पांचवी घटना है। प्रबंधन की लापरवाही के
चलते कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है तो कुछ ने अपने हाथ गंवा दिए और
कइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में जो नया प्रबंधन आया
है। वो मजदूरों से अधिक काम ले रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही
है।
शहडोल। कभी एशिया का दूसरा बड़ा कागज कारखाना रहा (OPM)
ओरियंट पेपर मिल में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही (Negligency) सामने आई है।
लगभग 200 फीट ऊंचे चिमनी से गिरने पर एक ठेका मजदूर की
दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उसे आनन फानन में मेडिकल अस्पताल (Medical
hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना को
OPM (managment) प्रबंधन छिपाने का प्रयास करता रहा।
अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित कभी एशिया के दूसरे स्थान पर रहने वाले
ओरियंट पेपर मील में ठेका पर कार्य कर रहे यूपी के हफसा ठेकेदार के द्वारा
सुरक्षा की अनदेखी कर मिल की चिमनी की तोड़ाई कराया जा रहा था। तोड़ाई कर रहे
यूपी के ठेका मजदूर बौऊर मुसलमान का लगभग 200 फीट ऊपर से नीचे गिरने पर
तड़फ तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मिल में अफरा तफरी मच गई। इस
घटना के बाद OPM प्रबंधन द्वारा मामले को छिपाने का प्रयास करते हुए मिल के
पिछले हिस्से नार्थ गेट से मजदूर का क्षत विक्षत शव लेकर मेडिकल अस्पताल
शहडोल पहुंचे। जहां डाक्टरो ने परीक्षण के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
यह घटना प्रबंधन की लापरवाही के चलते होना बताया जा रहा है।
बता दें कि दो माह के अंदर ये पांचवी घटना है। प्रबंधन की लापरवाही के
चलते कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है तो कुछ ने अपने हाथ गंवा दिए और
कइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में जो नया प्रबंधन आया
है। वो मजदूरों से अधिक काम ले रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही
है।