लखनऊ. कप्तान समीर रिजवी (158 नाबाद) के विस्फोटक
शतक की बदौलत मेजबान उत्तर प्रदेश ने सीके नायडू अंडर-25 ट्राफी के लीग
मुकाबले में बुधवार को तमिलनाडु को छह विकेट से हरा दिया।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर खिली धूप के बीच समीर ने मेहमान
गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुये रनों की बारिश कर दी। पहले दो विकेट 110
रन पर गिरने के बाद जीत के इरादे से क्रीज पर उतरे समीर ने पहले से मौजूद
हर्ष त्यागी (65) के साथ मिल कर तूफानी रफ्तार से रन बटोरना शुरू किया।
दूसरी पारी के 36वें ओवर में हर्ष के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद भी
समीर के हौसले में कोई कमी नहीं आयी और उन्होने गेंद की बेरहमी से पिटाई
जारी रखी।
लखनऊ. कप्तान समीर रिजवी (158 नाबाद) के विस्फोटक
शतक की बदौलत मेजबान उत्तर प्रदेश ने सीके नायडू अंडर-25 ट्राफी के लीग
मुकाबले में बुधवार को तमिलनाडु को छह विकेट से हरा दिया।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर खिली धूप के बीच समीर ने मेहमान
गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुये रनों की बारिश कर दी। पहले दो विकेट 110
रन पर गिरने के बाद जीत के इरादे से क्रीज पर उतरे समीर ने पहले से मौजूद
हर्ष त्यागी (65) के साथ मिल कर तूफानी रफ्तार से रन बटोरना शुरू किया।
दूसरी पारी के 36वें ओवर में हर्ष के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद भी
समीर के हौसले में कोई कमी नहीं आयी और उन्होने गेंद की बेरहमी से पिटाई
जारी रखी।