उर्फी जावेद फिर एक बार अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में हैं।
एक्ट्रेस ने इस बार गार्बेज बैग (कूड़े के बैग में लगाई जाने वाली पॉलिथीन)
से अपने लिए आउटफिट तैयार कर दिया है। उर्फी जावेद ने इन्हीं कपड़ों में
सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया है। उर्फी का ये आउटफिट फैंस को
उनके बिग बॉस वाले दिन याद दिला रहा है।
गार्बेज बैग से बना आउटफिट पहनकर आईं उर्फी
उर्फी जावेद ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सच में इसे किसी रेड
कार्पेट इवेंट में पहन सकती हूं। मजाक नहीं कर रही। साथ ही यह भी बता दूं
कि बिग बॉस में डस्टबिन बैग से जो आउटफिट मैंने बनाया था वो कोमल पांडे से
इंस्पायर्ड थी।' बता दें कि उर्फी जावेद रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस ओटीटी'
का हिस्सा रही थीं।
इन चीजों से बने आउटफिट पहन चुकी हैं उर्फी
इसी रियलिटी शो में उन्होंने कूड़े की पन्नियों से बना आउटफिट पहनकर दिखाया
था। उर्फी जावेद अभी तक जूट की बोरी से लेकर कोरल तक और बिजली के वायर्स
से लेकर शुगर कैंडी तक से बने कपड़े पहनकर लोगों को हैरान कर चुकी हैं।
उर्फी जावेद ने एक बार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके यह भी बताया था कि
उन्हें कपड़ों से एलर्जी हो जाती है।
आए दिन ट्रोल हो जाती हैं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद इन दिनों रियलिटी टीवी शो Splitsvilla में नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर उनके आउटफिट के लिए खूब ट्रोल किया जा चुका है,
लेकिन वह अपने बिंदास और बोल्ड अंदाज में हर बार पब्लिक के सामने आ जाती
हैं।
उर्फी जावेद फिर एक बार अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में हैं।
एक्ट्रेस ने इस बार गार्बेज बैग (कूड़े के बैग में लगाई जाने वाली पॉलिथीन)
से अपने लिए आउटफिट तैयार कर दिया है। उर्फी जावेद ने इन्हीं कपड़ों में
सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया है। उर्फी का ये आउटफिट फैंस को
उनके बिग बॉस वाले दिन याद दिला रहा है।
गार्बेज बैग से बना आउटफिट पहनकर आईं उर्फी
उर्फी जावेद ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सच में इसे किसी रेड
कार्पेट इवेंट में पहन सकती हूं। मजाक नहीं कर रही। साथ ही यह भी बता दूं
कि बिग बॉस में डस्टबिन बैग से जो आउटफिट मैंने बनाया था वो कोमल पांडे से
इंस्पायर्ड थी।' बता दें कि उर्फी जावेद रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस ओटीटी'
का हिस्सा रही थीं।
इन चीजों से बने आउटफिट पहन चुकी हैं उर्फी
इसी रियलिटी शो में उन्होंने कूड़े की पन्नियों से बना आउटफिट पहनकर दिखाया
था। उर्फी जावेद अभी तक जूट की बोरी से लेकर कोरल तक और बिजली के वायर्स
से लेकर शुगर कैंडी तक से बने कपड़े पहनकर लोगों को हैरान कर चुकी हैं।
उर्फी जावेद ने एक बार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके यह भी बताया था कि
उन्हें कपड़ों से एलर्जी हो जाती है।
आए दिन ट्रोल हो जाती हैं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद इन दिनों रियलिटी टीवी शो Splitsvilla में नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर उनके आउटफिट के लिए खूब ट्रोल किया जा चुका है,
लेकिन वह अपने बिंदास और बोल्ड अंदाज में हर बार पब्लिक के सामने आ जाती
हैं।