बजट पेश होते ही सेंसेक्स ने लगाई छलांग:

post




मुंबई। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करते ही भारतीय
सेंसेक्स ने 1100 अंको की छलांग लगा दी है। भारतीय शेयर बाजार मजबूती के
साथ कारोबार कर रही है। सर्वांगीण विकास और मजबूत बजट के पेश होते ही
उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स ने 1100 अंक ऊपर
कारोबार कर रहा है।



बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1188.61 अंक अर्थात
दो प्रतिशत की उड़ान भरकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60738.51
अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.05 अंक यानी 1.63
प्रतिशत की छलांग लगाकर 17949.20 अंक पर पहुंच गया।



 शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 451 अंक की तूफानी तेजी लेकर 60001.17 अंक
पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत 60730.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच
गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में 59807.68 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।
इसी तरह निफ्टी 149 अंक चढ़कर 17811.60 अंक पर खुला और अभी तक के सत्र के
दौरान 17967.60 अंक के उच्चतम जबकि 17731.65 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।








मुंबई। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करते ही भारतीय
सेंसेक्स ने 1100 अंको की छलांग लगा दी है। भारतीय शेयर बाजार मजबूती के
साथ कारोबार कर रही है। सर्वांगीण विकास और मजबूत बजट के पेश होते ही
उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स ने 1100 अंक ऊपर
कारोबार कर रहा है।



बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1188.61 अंक अर्थात
दो प्रतिशत की उड़ान भरकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60738.51
अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.05 अंक यानी 1.63
प्रतिशत की छलांग लगाकर 17949.20 अंक पर पहुंच गया।



 शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 451 अंक की तूफानी तेजी लेकर 60001.17 अंक
पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत 60730.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच
गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में 59807.68 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।
इसी तरह निफ्टी 149 अंक चढ़कर 17811.60 अंक पर खुला और अभी तक के सत्र के
दौरान 17967.60 अंक के उच्चतम जबकि 17731.65 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।





...
...
...
...
...
...
...
...