50 घंटे तक चलने वाले धांसू बड्स, कीमत केवल 1299 रुपये:

post

इंडियन कंपनी नॉइज ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स- Noise Buds
Connect को लॉन्च कर दिया है। इन बड्स की कीमत 1299 रुपये है। इनमें कंपनी
50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे रही है। नए बड्स काफी शानदार डिजाइन के साथ
आते हैं। क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वॉलिटी के लिए इनमें आपको ENC के साथ क्वॉड
माइक भी मिलेगा। नॉइज बड्स कनेक्ट कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन और आइवरी वाइड
कलर ऑप्शन में आते हैं। इन्हें आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन
इंडिया से खरीद सकते हैं। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

दमदार साउंड के लिए कंपनी इनमें 13mm के ड्राइवर दे रही है। ये बड्स
Environmental Noise Cancellation के साथ आते हैं। इनमें आपको हाइपर सिंक
और हैंड्स फ्री कॉलिंग का भी ऑप्शन मिलेगा। बड्स में कंपनी सिरी और गूगल
असिस्टेंट भी ऑफर कर रही है। इन इयर डिजाइन वाले इन बड्स का वजन 8.2 ग्राम
है। वहीं, इसके चार्जिंग केस का वजन 35.2 ग्राम है।

कनेक्टिविटी
के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। इनकी वायरलेस रेंज 10 मीटर है।
ऐंड्रॉयड और iOS के साथ पेयर हो जाने वाले इन बड्स में आपको दमदार बैटरी
लाइफ भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर बड्स की बैटरी 8 घंटे
तक चल जाती है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ यह बैटरी लाइफ 42 घंटे तक की हो
जाती है। 

बड्स में इंस्टाचार्ज फीचर भी दिया गया है। यह 10 मिनट की
चार्जिंग में 120 मिनट तक का प्लेटाइम ऑफर कर देता है। इयरबड्स को फुल
चार्ज होने में 60 मिनट तक का समय लगता है। जबकि चार्जिंग केस के साथ यह
टाइमिंग 90 मिनट तक की हो जाती है। बड्स में आपको ऑन इयर टच कंट्रोल का भी
फीचर मिलेगा। इससे आप म्यूजिक, वॉल्यूम और कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं। 


इंडियन कंपनी नॉइज ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स- Noise Buds
Connect को लॉन्च कर दिया है। इन बड्स की कीमत 1299 रुपये है। इनमें कंपनी
50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे रही है। नए बड्स काफी शानदार डिजाइन के साथ
आते हैं। क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वॉलिटी के लिए इनमें आपको ENC के साथ क्वॉड
माइक भी मिलेगा। नॉइज बड्स कनेक्ट कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन और आइवरी वाइड
कलर ऑप्शन में आते हैं। इन्हें आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन
इंडिया से खरीद सकते हैं। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

दमदार साउंड के लिए कंपनी इनमें 13mm के ड्राइवर दे रही है। ये बड्स
Environmental Noise Cancellation के साथ आते हैं। इनमें आपको हाइपर सिंक
और हैंड्स फ्री कॉलिंग का भी ऑप्शन मिलेगा। बड्स में कंपनी सिरी और गूगल
असिस्टेंट भी ऑफर कर रही है। इन इयर डिजाइन वाले इन बड्स का वजन 8.2 ग्राम
है। वहीं, इसके चार्जिंग केस का वजन 35.2 ग्राम है।

कनेक्टिविटी
के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। इनकी वायरलेस रेंज 10 मीटर है।
ऐंड्रॉयड और iOS के साथ पेयर हो जाने वाले इन बड्स में आपको दमदार बैटरी
लाइफ भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर बड्स की बैटरी 8 घंटे
तक चल जाती है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ यह बैटरी लाइफ 42 घंटे तक की हो
जाती है। 

बड्स में इंस्टाचार्ज फीचर भी दिया गया है। यह 10 मिनट की
चार्जिंग में 120 मिनट तक का प्लेटाइम ऑफर कर देता है। इयरबड्स को फुल
चार्ज होने में 60 मिनट तक का समय लगता है। जबकि चार्जिंग केस के साथ यह
टाइमिंग 90 मिनट तक की हो जाती है। बड्स में आपको ऑन इयर टच कंट्रोल का भी
फीचर मिलेगा। इससे आप म्यूजिक, वॉल्यूम और कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं। 


...
...
...
...
...
...
...
...