फ्लाइट टिकट न होने से बच्चे को चेक-इन काउंटर छोड़ भागे माता-पिता…:

post

तेल अवीव। क्या कोई मां-बाप ऐसे हो सकते हैं, जो बच्चे
का फ्लाइट टिकट नहीं होने पर उसे एयरपोर्ट के चेक-इन पर छोड़कर निकल जाएं!
ऐसा ही कुछ इज़राइल के तेल अवीव स्थित एयरपोर्ट में देखने को मिला.


जानकारी के अनुसार, एक दंपती बीते मंगलवार रात इज़राइल के तेल अवीव
स्थित एयरपोर्ट से ब्रसेल्स, बेल्जियम जा रहा था. उन्हें रेनएयर की फ़्लाइट
पकड़नी थी. एयरलाइन की वेबसाइट के ज़रिए पति-पत्नी ने अपने लिए तो टिकट
बुक कर लिया, लेकिन बच्चे का टिकट बुक नहीं किया था.




देर से पहुंचे थे चेक इन के लिए


इज़राइल एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी ने बताया की बेल्जियन पासपोर्ट लेकर
दंपती बच्चे के साथ 31 जनवरी को टर्मिनल 1 पहुंचा. चेक इन के लिए बहुत देर
से पहुंचे दंपती के पास बच्चे का टिकट नहीं होने की वजह से उसे छोड़कर
सिक्योरिटी चेक की तरफ़ भागे. वो जल्द से जल्द बोर्डिंग गेट पर पहुंचना
चाहते थे.


पुलिस ने दंपती को रोका


एयरपोर्ट स्टाफ़ ने दंपती को वापस लाने की कोशिश की. जब वो ऐसा करने में
असफ़ल रहे तब पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने दंपती की पहचान कर ली और
उन्हें रोका. घटनास्थल पर मौजूद स्टाफ़ ने इस घटना की रिकॉर्डिंग की,
तस्वीरें ली. उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा. दंपती के बच्चा
लेने के बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले गई.


तेल अवीव। क्या कोई मां-बाप ऐसे हो सकते हैं, जो बच्चे
का फ्लाइट टिकट नहीं होने पर उसे एयरपोर्ट के चेक-इन पर छोड़कर निकल जाएं!
ऐसा ही कुछ इज़राइल के तेल अवीव स्थित एयरपोर्ट में देखने को मिला.


जानकारी के अनुसार, एक दंपती बीते मंगलवार रात इज़राइल के तेल अवीव
स्थित एयरपोर्ट से ब्रसेल्स, बेल्जियम जा रहा था. उन्हें रेनएयर की फ़्लाइट
पकड़नी थी. एयरलाइन की वेबसाइट के ज़रिए पति-पत्नी ने अपने लिए तो टिकट
बुक कर लिया, लेकिन बच्चे का टिकट बुक नहीं किया था.




देर से पहुंचे थे चेक इन के लिए


इज़राइल एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी ने बताया की बेल्जियन पासपोर्ट लेकर
दंपती बच्चे के साथ 31 जनवरी को टर्मिनल 1 पहुंचा. चेक इन के लिए बहुत देर
से पहुंचे दंपती के पास बच्चे का टिकट नहीं होने की वजह से उसे छोड़कर
सिक्योरिटी चेक की तरफ़ भागे. वो जल्द से जल्द बोर्डिंग गेट पर पहुंचना
चाहते थे.


पुलिस ने दंपती को रोका


एयरपोर्ट स्टाफ़ ने दंपती को वापस लाने की कोशिश की. जब वो ऐसा करने में
असफ़ल रहे तब पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने दंपती की पहचान कर ली और
उन्हें रोका. घटनास्थल पर मौजूद स्टाफ़ ने इस घटना की रिकॉर्डिंग की,
तस्वीरें ली. उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा. दंपती के बच्चा
लेने के बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले गई.


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...