केरल। केरल के कोझिकोड में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर कपल जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. कपल जिया और जाहद माता-पिता बनने जा रहे हैं. इनमें से जाहद आठ महीने की गर्भवती है. दोनों ने माता पिता बनने की खुशखबरी को सोशल मीडिया पर जारी किया है. ये कपल उम्मीद कर रहा है कि मार्च के महीने में वह माता-पिता बन जाएंगे. दोनों पिछले तीन साल से एक-साथ रह रहे हैं. देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई ट्रांसजेंडर प्रेग्नेंट है.
पिछले तीन साल से साथ रह रहे इस कपल ने अपनी इस खुशखबरी को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. डांसर जिया पावल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि उनके साथी जाहद अब आठ महीने की गर्भवती है. साथ ही यह भी लिखा कि हम माता-पिता बनने के सपने को साकार करने वाले हैं. पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि आठ महीने का भ्रूण अब (जहद के) पेट में है. जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुई थी जो अब पुरुष में ट्रांस हो चुकी है, वहीं जाहद एक महिला के रूप में जन्म लिया था जो अब एक पुरुष में ट्रांस हो चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. जिया ने एक पुरुष के रूप में जन्म लिया था, जबकि जाहद ने एक स्त्री के रूप में जन्म लिया था. दोनों ने बाद में सर्जरी के सहारे अपना जेंडर बदल लिया. जिया एक स्त्री बन गई और जाहद एक पुरुष. जाहद की सर्जरी होने के बाद भी गर्भ धारण किया. बताया जा रहा है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान उनके गर्भाशय और कुछ अंगों को हटाया नहीं गया था. जिसके चलते वह गर्भवती हुई है.
केरल। केरल के कोझिकोड में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर कपल जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. कपल जिया और जाहद माता-पिता बनने जा रहे हैं. इनमें से जाहद आठ महीने की गर्भवती है. दोनों ने माता पिता बनने की खुशखबरी को सोशल मीडिया पर जारी किया है. ये कपल उम्मीद कर रहा है कि मार्च के महीने में वह माता-पिता बन जाएंगे. दोनों पिछले तीन साल से एक-साथ रह रहे हैं. देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई ट्रांसजेंडर प्रेग्नेंट है.
पिछले तीन साल से साथ रह रहे इस कपल ने अपनी इस खुशखबरी को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. डांसर जिया पावल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि उनके साथी जाहद अब आठ महीने की गर्भवती है. साथ ही यह भी लिखा कि हम माता-पिता बनने के सपने को साकार करने वाले हैं. पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि आठ महीने का भ्रूण अब (जहद के) पेट में है. जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुई थी जो अब पुरुष में ट्रांस हो चुकी है, वहीं जाहद एक महिला के रूप में जन्म लिया था जो अब एक पुरुष में ट्रांस हो चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. जिया ने एक पुरुष के रूप में जन्म लिया था, जबकि जाहद ने एक स्त्री के रूप में जन्म लिया था. दोनों ने बाद में सर्जरी के सहारे अपना जेंडर बदल लिया. जिया एक स्त्री बन गई और जाहद एक पुरुष. जाहद की सर्जरी होने के बाद भी गर्भ धारण किया. बताया जा रहा है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान उनके गर्भाशय और कुछ अंगों को हटाया नहीं गया था. जिसके चलते वह गर्भवती हुई है.