पत्तीवाला गाउन टेप से चिपकाकर पहुंचीं जेनिफर लोपेज:

post

65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स शो की विनर लिस्ट आ चुकी है। सेरिमनी संडे को लॉस
ऐंजिलिस में हुई। ग्रैमीज के साथ हर साल लोगों को जेनिफर लोपेज की
ट्रांसपेरेंट बोल्ड ड्रेस जरूर याद आती है। साल 2000 में उन्होंने इस
अवॉर्ड शो में ऐसी ड्रेस पहनी थी जिससे गूगल को इमेज ऑप्शन देने का आइडिया
आया। इससे पहले सिर्फ टेक्स्ट दिखता था। यह डॉनटेला वर्साचे का
ट्रांसपेरेंट गाउन था। आउटफिट इतना रिवीलिंग और 'रिस्की' था कि जेलो को
इसमें अंदर से ट्रांसपेरेंट टेप लगाकर पहुंची थीं। जेनिफर की यह ड्रेस इतनी
सर्च की गई कि गूगल के को-फाउंडर्स Larry Page और Sergey Brin को लगा कि
इसमें इमेज का ऑप्शन भी होना चाहिए। 

जब उड़ी जेलो की ड्रेस...

हर ग्रैमी अवॉर्ड्स पर जेनिफर लोपेज का पत्ती वाला हरा गाउन जरूर याद किया
जाता है। दरअसल इस ड्रेस ने गूगल को-फाउंडर्स को आइडिया दिया का लोगों को
टेक्स्ट से ज्यादा भी कुछ देना चाहिए। साल 2000 में जेनिफर लोपेज ग्रैमी
अवॉर्ड्स में शिफॉन का ग्रीन कलर का रिवीलिंग गाउन पहनकर पहुंचीं। वह इसे
कॉन्फिडेंस के साथ लहराती चल रही थीं और देखने वालों की धड़कनें बढ़ी थीं।
जेनिफर लोपेज ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ड्रेस इतनी भड़काऊ थी
कि लोगों को इसमें इंट्रेस्ट आ गया था। जब यह उड़ी तो लोगों को लगा कि अब
क्या होगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ क्योंकि पूरी ड्रेस में टेप लगे थे। 

ऐसे आया गूगल इमेज देने का आइडिया

उनकी यह ड्रेस सुर्खियों में आ गई और हर कोई इसे सर्च कर रहा था। गूगल सर्च
इंजन 1998 में शुरू हुआ था और इसमें साल 2000 तक इमेज का ऑप्शन नहीं था,
सिर्फ टेक्स्ट आता था। जब ग्रैमी के बाद जेनिफर लोपेज की ड्रेस सर्च हुई तो
टेक्स्ट के साथ इमेज देने का आइडिया आया। तब साल 2001 से फोटो वाला ऑप्शन
भी शुरू किया गया। 

प्रियंका चोपड़ा भी पहन चुकीं ऐसी ड्रेस

साल 2020 में प्रियंका चोपड़ा ने भी जेनिफर लोपेज से इंस्पायर्ड ड्रेस पहनी
थी। प्रियंका अवॉर्ड शो में निक के साथ पहुंची थीं। उनका गाउन वाइट था
लेकिन फ्रंट स्लिट वेस्ट लाइन तक था। प्रियंका ने बाद में बताया था कि उनको
भी टेप से गाउन चिपकाना पड़ा था।


65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स शो की विनर लिस्ट आ चुकी है। सेरिमनी संडे को लॉस
ऐंजिलिस में हुई। ग्रैमीज के साथ हर साल लोगों को जेनिफर लोपेज की
ट्रांसपेरेंट बोल्ड ड्रेस जरूर याद आती है। साल 2000 में उन्होंने इस
अवॉर्ड शो में ऐसी ड्रेस पहनी थी जिससे गूगल को इमेज ऑप्शन देने का आइडिया
आया। इससे पहले सिर्फ टेक्स्ट दिखता था। यह डॉनटेला वर्साचे का
ट्रांसपेरेंट गाउन था। आउटफिट इतना रिवीलिंग और 'रिस्की' था कि जेलो को
इसमें अंदर से ट्रांसपेरेंट टेप लगाकर पहुंची थीं। जेनिफर की यह ड्रेस इतनी
सर्च की गई कि गूगल के को-फाउंडर्स Larry Page और Sergey Brin को लगा कि
इसमें इमेज का ऑप्शन भी होना चाहिए। 

जब उड़ी जेलो की ड्रेस...

हर ग्रैमी अवॉर्ड्स पर जेनिफर लोपेज का पत्ती वाला हरा गाउन जरूर याद किया
जाता है। दरअसल इस ड्रेस ने गूगल को-फाउंडर्स को आइडिया दिया का लोगों को
टेक्स्ट से ज्यादा भी कुछ देना चाहिए। साल 2000 में जेनिफर लोपेज ग्रैमी
अवॉर्ड्स में शिफॉन का ग्रीन कलर का रिवीलिंग गाउन पहनकर पहुंचीं। वह इसे
कॉन्फिडेंस के साथ लहराती चल रही थीं और देखने वालों की धड़कनें बढ़ी थीं।
जेनिफर लोपेज ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ड्रेस इतनी भड़काऊ थी
कि लोगों को इसमें इंट्रेस्ट आ गया था। जब यह उड़ी तो लोगों को लगा कि अब
क्या होगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ क्योंकि पूरी ड्रेस में टेप लगे थे। 

ऐसे आया गूगल इमेज देने का आइडिया

उनकी यह ड्रेस सुर्खियों में आ गई और हर कोई इसे सर्च कर रहा था। गूगल सर्च
इंजन 1998 में शुरू हुआ था और इसमें साल 2000 तक इमेज का ऑप्शन नहीं था,
सिर्फ टेक्स्ट आता था। जब ग्रैमी के बाद जेनिफर लोपेज की ड्रेस सर्च हुई तो
टेक्स्ट के साथ इमेज देने का आइडिया आया। तब साल 2001 से फोटो वाला ऑप्शन
भी शुरू किया गया। 

प्रियंका चोपड़ा भी पहन चुकीं ऐसी ड्रेस

साल 2020 में प्रियंका चोपड़ा ने भी जेनिफर लोपेज से इंस्पायर्ड ड्रेस पहनी
थी। प्रियंका अवॉर्ड शो में निक के साथ पहुंची थीं। उनका गाउन वाइट था
लेकिन फ्रंट स्लिट वेस्ट लाइन तक था। प्रियंका ने बाद में बताया था कि उनको
भी टेप से गाउन चिपकाना पड़ा था।


...
...
...
...
...
...
...
...