Rochak Khabre :: तीन बहनों को हुआ एक ही युवक से प्यार फिर की शादी:

post

दिल्ली : किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है। और प्यार हो जाए तो उसके आगे कुछ नजर ही नहीं आता है। ऐसा ही कुछ हुआ है तीन जुड़वा बहनों के साथ। जिन्हे एक ही लड़के से प्यार हो गया। जिसके बाद क्या था तीनो ने एक ही शख्स से शादी कर ली। आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये बिलकुल सच है। ये हैरत अंगेज़ मामला भारत नहीं बल्कि केन्या है। जहां 3 जुड़वा बहनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया। जिसके बाद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला लिया।

3 बहनों ने एक ही लड़के से कर ली शादी :: बता दें कि ये पूरी कहानी केन्या के रहने वाले स्टीवो की है। जिसने एक नहीं बल्कि एक साथ तीन लड़ियों से शादी की। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या में रहने वाली केट, इव और मैरी सगी बहनें हैं। तीनों गोस्पेल म्यूज़िक की पढ़ाई कर रही थीं। पढ़ाई के दौरान केट की मुलाकात स्टीवो नाम के युवक से हुई। इसके बाद उसने स्टिवो को अपनी बहनों से मिलवाया। इस दौरान दोनों बहनों को भी स्टिवो से पहली नजर में ही प्यार हो गया. हालांकि तब स्टीवो की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था। वह सिर्फ केट को पसंद कर रहा था।

कुछ दिन रिश्ते में रहने के बाद की शादी ::  स्टीवो ने बताया कि जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड को केट से मिलवाया तो उसने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद वह केट के साथ रिलेशनशिप में आ गया। कुछ दिन बाद केट की दोनों बहनों ने भी प्यार का इजहार किया और वह तीनों के साथ रिश्ते बनाकर रहने लगा। कुछ महीने रिश्ते में रहने के बाद स्टीवो ने शादी का फैसला किया और तीनों बहनों से शादी कर ली. अब वह तीनों के साथ ही रहता है और इस रिश्ते को खूब एंजॉय कर रहा है।

तीनों के साथ रहने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं ::  स्टीवो ने बताया कि तीनों बहनों ने रूटीन बना रखा है और उसी के हिसाब से इस बात का फैसला होता है कि स्टीवो किस बहन के साथ कब रहेगा। स्टीवो का कहना है कि उसे एक साथ तीन पत्नी के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं होती है। तीनों को खुश रखना काफी आसान है. मैं सोमवार को मैरी के साथ रहता हूं, जबकि मंगलवार का दिन केट के नाम है. वहीं, बुधवार को मैं इव के साथ रहता हूं, जबकि विकेंड पर हम चारों एक साथ रहते हैं और जमकर मस्ती करते हैं।


दिल्ली : किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है। और प्यार हो जाए तो उसके आगे कुछ नजर ही नहीं आता है। ऐसा ही कुछ हुआ है तीन जुड़वा बहनों के साथ। जिन्हे एक ही लड़के से प्यार हो गया। जिसके बाद क्या था तीनो ने एक ही शख्स से शादी कर ली। आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये बिलकुल सच है। ये हैरत अंगेज़ मामला भारत नहीं बल्कि केन्या है। जहां 3 जुड़वा बहनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया। जिसके बाद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला लिया।

3 बहनों ने एक ही लड़के से कर ली शादी :: बता दें कि ये पूरी कहानी केन्या के रहने वाले स्टीवो की है। जिसने एक नहीं बल्कि एक साथ तीन लड़ियों से शादी की। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या में रहने वाली केट, इव और मैरी सगी बहनें हैं। तीनों गोस्पेल म्यूज़िक की पढ़ाई कर रही थीं। पढ़ाई के दौरान केट की मुलाकात स्टीवो नाम के युवक से हुई। इसके बाद उसने स्टिवो को अपनी बहनों से मिलवाया। इस दौरान दोनों बहनों को भी स्टिवो से पहली नजर में ही प्यार हो गया. हालांकि तब स्टीवो की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था। वह सिर्फ केट को पसंद कर रहा था।

कुछ दिन रिश्ते में रहने के बाद की शादी ::  स्टीवो ने बताया कि जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड को केट से मिलवाया तो उसने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद वह केट के साथ रिलेशनशिप में आ गया। कुछ दिन बाद केट की दोनों बहनों ने भी प्यार का इजहार किया और वह तीनों के साथ रिश्ते बनाकर रहने लगा। कुछ महीने रिश्ते में रहने के बाद स्टीवो ने शादी का फैसला किया और तीनों बहनों से शादी कर ली. अब वह तीनों के साथ ही रहता है और इस रिश्ते को खूब एंजॉय कर रहा है।

तीनों के साथ रहने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं ::  स्टीवो ने बताया कि तीनों बहनों ने रूटीन बना रखा है और उसी के हिसाब से इस बात का फैसला होता है कि स्टीवो किस बहन के साथ कब रहेगा। स्टीवो का कहना है कि उसे एक साथ तीन पत्नी के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं होती है। तीनों को खुश रखना काफी आसान है. मैं सोमवार को मैरी के साथ रहता हूं, जबकि मंगलवार का दिन केट के नाम है. वहीं, बुधवार को मैं इव के साथ रहता हूं, जबकि विकेंड पर हम चारों एक साथ रहते हैं और जमकर मस्ती करते हैं।


...
...
...
...
...
...
...
...