नई दिल्ली. वैलेटाइन्स
वीक चल रहा है। रोज डे और प्रपोज डे के बाद चॉकलेट डे को लोग सेलिब्रेट कर
रहे हैं। लव बर्ड्स गिफ्ट में चॉकलेट देकर इस दिन को स्पेशल बनाना चाह रहे
होंगे। अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें
अपने हाथों से बनी चॉकलेटी रेसिपी खिलाएं। हॉट चाकलेट ड्रिंक फटाफट और
मिनटों में तैयार हो जाती है। जिसे पीकर जरूर आपके पार्टनर का दिन बन
जाएगा। तो चलिए जानें कैसे बनाएं मिनटों में हॉट चॉकलेट ड्रिंक।
हॉट चॉकलेट ड्रिंक बनाने की सामग्री
50 ग्राम चॉकलेट
दो कप फुल क्रीम मिल्क
दो चम्मच चीनी
एक चम्मच चॉकलेट सीरप
हॉट चॉकलेट बनाने की विधि
सबसे पहले चॉकलेट को लेकर छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे किसी बाउल में
पलटकर रूम टेम्परेचर पर रखखर छोड़ दें। जिससे कि ये सॉफ्ट हो जाए और फटाफट
पिघल जाए। अब पैन में दो कप दूध को गर्म करें। जब इसमे उबाल आ जाए तो इसमे
चीनी और चॉकलेट सीरप डाल दें। मिठास को अपने हिसाब से एडजस्ट कर लें। चीनी
और सीरप अच्छे से पिघल जाए तो पैन को गैस पर से नीचे उतार लें। चॉकलेट के
बाउल में दो से तीन चम्मच गर्म दूध डालें। जिससे कि सारी चॉकलेट पिघल जाए।
अच्छी तरह से चॉकलेट और दूध को मिक्स करें। अब इस अच्छी तरह से मेल्ट और
मिक्स चॉकलेट को गर्म दूध में डालें। साथ में एक चम्मच वनील एसेंस डालें।
बस किसी मग या कप में गरमागर्म सर्व करें। आप चाहें तो इसके ऊपर थोड़ा सा
व्हिप्ड क्रीम भी डाल सकती हैं।
नई दिल्ली. वैलेटाइन्स
वीक चल रहा है। रोज डे और प्रपोज डे के बाद चॉकलेट डे को लोग सेलिब्रेट कर
रहे हैं। लव बर्ड्स गिफ्ट में चॉकलेट देकर इस दिन को स्पेशल बनाना चाह रहे
होंगे। अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें
अपने हाथों से बनी चॉकलेटी रेसिपी खिलाएं। हॉट चाकलेट ड्रिंक फटाफट और
मिनटों में तैयार हो जाती है। जिसे पीकर जरूर आपके पार्टनर का दिन बन
जाएगा। तो चलिए जानें कैसे बनाएं मिनटों में हॉट चॉकलेट ड्रिंक।
हॉट चॉकलेट ड्रिंक बनाने की सामग्री
50 ग्राम चॉकलेट
दो कप फुल क्रीम मिल्क
दो चम्मच चीनी
एक चम्मच चॉकलेट सीरप
हॉट चॉकलेट बनाने की विधि
सबसे पहले चॉकलेट को लेकर छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे किसी बाउल में
पलटकर रूम टेम्परेचर पर रखखर छोड़ दें। जिससे कि ये सॉफ्ट हो जाए और फटाफट
पिघल जाए। अब पैन में दो कप दूध को गर्म करें। जब इसमे उबाल आ जाए तो इसमे
चीनी और चॉकलेट सीरप डाल दें। मिठास को अपने हिसाब से एडजस्ट कर लें। चीनी
और सीरप अच्छे से पिघल जाए तो पैन को गैस पर से नीचे उतार लें। चॉकलेट के
बाउल में दो से तीन चम्मच गर्म दूध डालें। जिससे कि सारी चॉकलेट पिघल जाए।
अच्छी तरह से चॉकलेट और दूध को मिक्स करें। अब इस अच्छी तरह से मेल्ट और
मिक्स चॉकलेट को गर्म दूध में डालें। साथ में एक चम्मच वनील एसेंस डालें।
बस किसी मग या कप में गरमागर्म सर्व करें। आप चाहें तो इसके ऊपर थोड़ा सा
व्हिप्ड क्रीम भी डाल सकती हैं।