देशी कट्टा के साथ म.प्र. का अंतर्राज्यीय आरोपी फैजल खान गिरफ्तार। थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित शराब दुकान पास आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार। आरोपी द्वारा कट्टा को लाया गया है भोपाल (म.प्र.) से।
आरोपी मूलतः है छतरपुर (म.प्र.) का निवासी। आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 66/23 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपी - फैजल खान पिता साजिद खान उम्र 22 साल निवसी छतरपुर बेनी गंज मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर (म.प्र.) हाल पता चैरसिया कालोनी टिकरापारा, रायपुर।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट से सउनि प्रेम राज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, आर. आशीष राजपुत, राजकुमार देवांगन, तथा थाना खम्हारडीह से सउनि रमेश यादव एवं आर. सबरूद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
देशी कट्टा के साथ म.प्र. का अंतर्राज्यीय आरोपी फैजल खान गिरफ्तार। थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित शराब दुकान पास आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार। आरोपी द्वारा कट्टा को लाया गया है भोपाल (म.प्र.) से।
आरोपी मूलतः है छतरपुर (म.प्र.) का निवासी। आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 66/23 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपी - फैजल खान पिता साजिद खान उम्र 22 साल निवसी छतरपुर बेनी गंज मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर (म.प्र.) हाल पता चैरसिया कालोनी टिकरापारा, रायपुर।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट से सउनि प्रेम राज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, आर. आशीष राजपुत, राजकुमार देवांगन, तथा थाना खम्हारडीह से सउनि रमेश यादव एवं आर. सबरूद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।