Recepie post authorJournalist खबरीलाल Monday ,February 13,2023

अंडे खाने के शौकीन लोग जरूर ट्राई करें एग पेपर फ्राई :

post

नई दिल्ली. अगर
आप अंडे खाना पसंद करते हैं तो एग पेपर फ्राई की ये रेसिपी आपके मुंह का
जायका बढ़ा देगी। एग पेपर फ्राई एक आसान और हेल्दी रेसिपी है जिसे बड़ों से
लेकर बच्चे तक हर कोई खाना पसंद करेगा। इस रेसिपी की खासियत यह है कि आप
इस रेसिपी को मेहमानों के सामने स्नैक्स के रूप में भी परोस सकते हैं। तो
आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है एग पेपर फ्राई की ये
टेस्टी रेसिपी। 

एग पेपर फ्राई बनाने के लिए सामग्री-

-4 उबले अंडे

-1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

-1/2 टी स्पून चाट मसाला

-2 हरी मिर्च

-4-5 कढ़ी पत्ते

-1/2 टी स्पून काली मिर्च

-1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर

-1 प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)

-1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट

एग पेपर फ्राई बनाने की वि​धि-

एग पेपर फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले चार अंडे उबाल लें। उसके बाद एक पैन
में थोड़ा सा तेल, हल्दी, नमक और काली मिर्च डालकर उबले हुए अंडे को बीच
में से काटकर मसाला तेल में तल लें।अंडे जब सुनहरे हो जाएं तो इन्हें बाहर
निकाल लें। अब इसी तेल में कटा हुआ प्याज, कढ़ी पत्ता, हरी मिर्च और
अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर प्याज को नरम होने तक पकाएं।

इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, चाट मसाला, धनिया
पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाकर तले हुए अंडे डालें। अब सभी चीजों को एक
साथ मिला दें। आपकी एग पेपर फ्राई की टेस्टी रेसिपी बनकर तैयार है आप इसे
हरे धनिये से सजाकर गर्मागरम रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

नई दिल्ली. अगर
आप अंडे खाना पसंद करते हैं तो एग पेपर फ्राई की ये रेसिपी आपके मुंह का
जायका बढ़ा देगी। एग पेपर फ्राई एक आसान और हेल्दी रेसिपी है जिसे बड़ों से
लेकर बच्चे तक हर कोई खाना पसंद करेगा। इस रेसिपी की खासियत यह है कि आप
इस रेसिपी को मेहमानों के सामने स्नैक्स के रूप में भी परोस सकते हैं। तो
आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है एग पेपर फ्राई की ये
टेस्टी रेसिपी। 

एग पेपर फ्राई बनाने के लिए सामग्री-

-4 उबले अंडे

-1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

-1/2 टी स्पून चाट मसाला

-2 हरी मिर्च

-4-5 कढ़ी पत्ते

-1/2 टी स्पून काली मिर्च

-1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर

-1 प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)

-1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट

एग पेपर फ्राई बनाने की वि​धि-

एग पेपर फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले चार अंडे उबाल लें। उसके बाद एक पैन
में थोड़ा सा तेल, हल्दी, नमक और काली मिर्च डालकर उबले हुए अंडे को बीच
में से काटकर मसाला तेल में तल लें।अंडे जब सुनहरे हो जाएं तो इन्हें बाहर
निकाल लें। अब इसी तेल में कटा हुआ प्याज, कढ़ी पत्ता, हरी मिर्च और
अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर प्याज को नरम होने तक पकाएं।

इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, चाट मसाला, धनिया
पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाकर तले हुए अंडे डालें। अब सभी चीजों को एक
साथ मिला दें। आपकी एग पेपर फ्राई की टेस्टी रेसिपी बनकर तैयार है आप इसे
हरे धनिये से सजाकर गर्मागरम रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

...
...
...
...
...
...
...
...