बिग बॉस 15 में अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) आज भी साथ हैं. इस कपल फैंस का
पसंदीदा कपल है. करण-तेजस्वी को फैंस प्यार से तेजरन कहते हैं और जल्द से
जल्द दोनों को शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते हैं.
वहीं, करण-तेजस्वी भी खुद शादी करना चाहते हैं, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स
की वजह से ऐसा हो नहीं पा रहा है. हालांकि अब हो सकता है कि मार्च में ये
कपल शादी कर ले और करण (Karan Kundrra) के एक इंटरव्यू के बाद फैंस इसकी
कयास लगा रहे हैं.
कब है आपके पास टाइम?
दरअसल, हाल ही में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने हाल ही में रेडियो
सिटी से बात की और कहा कि ‘मैं तो मार्च में शादी करने को तैयार हूं.’ करण
ने कहा कि बिग बॉस के बाद उनके परिवार वाले भी शादी के लिए तैयार हैं लेकिन
वर्क कमिटमेंट्स समस्या है. करण कहते हैं कि ‘बिग बॉस 15 के बाद उन्होंने
(तेजस्वी) ने नागिन साइन कर लिया. इनका नागिन खत्म होने को ही नहीं आ रहा
है. इतना सक्सेसफुल सीसन देने की क्या जरूरत थी.’ इसके बाद करण तेजस्वी से
कहते हैं- ‘कब है आपके पास टाइम?’
शूटिंग सेट पर भी शादी को तैयार करण
वहीं, करण (Karan Kundrra) से जब पूछा गया कि क्यो वो डेस्टिनेशन वेडिंग
करेंगे तो इस पर अभिनेता मजाकिया अंदाज में कहते हैं- ‘इस टाइम पे तो कही
भी हो जाए, फिल्म सिटी में करने को तैयार हूं, या सेट पर भी करने को तैयार
हूं.’ करण से ये भी पूछा गया कि हर कोई उनसे उनकी शादी के बारे में पूछता
रहता है तो क्या वो इस सवाल से बोर नहीं हो जाते हैं? इस पर करण हां तो
कहते हैं लेकिन आगे कहते हैं, ‘इस सवाल से कभी भी परेशान नहीं हो सकता
हूं.’
शादी के सवाल पर परेशान नहीं होते करण
करण (Karan Kundrra) कहते हैं, ‘मैं हो जाता हूं, लेकिन मैं समझता हूं.
मैं जानता हूं कि बहुत सारे लोग हमें साथ में देखना चाहते हैं. वो चाहते
हैं कि ये प्यार एक कदम और आगे बढ़ जाए. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इस
सवाल से परेशान हो सकता हूं. बोर हो सकता हूं क्योंकि हर कोई यही पूछता है.
शूटिंग सेट पर भी- कब कर रहे हो? हालांकि ये एक बहुत प्यारी फीलिंग है,
क्योंकि हकीकत में ढेर सारे लोग हमारी लव स्टोरी से जुड़े हैं.’ गौरतलब है
कि इन दिनों करण कुंद्रा, इश्क में घायल शो में बिजी हैं, जबकि तेजस्वी
नागिन 6 कर रही हैं.
बिग बॉस 15 में अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) आज भी साथ हैं. इस कपल फैंस का
पसंदीदा कपल है. करण-तेजस्वी को फैंस प्यार से तेजरन कहते हैं और जल्द से
जल्द दोनों को शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते हैं.
वहीं, करण-तेजस्वी भी खुद शादी करना चाहते हैं, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स
की वजह से ऐसा हो नहीं पा रहा है. हालांकि अब हो सकता है कि मार्च में ये
कपल शादी कर ले और करण (Karan Kundrra) के एक इंटरव्यू के बाद फैंस इसकी
कयास लगा रहे हैं.
कब है आपके पास टाइम?
दरअसल, हाल ही में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने हाल ही में रेडियो
सिटी से बात की और कहा कि ‘मैं तो मार्च में शादी करने को तैयार हूं.’ करण
ने कहा कि बिग बॉस के बाद उनके परिवार वाले भी शादी के लिए तैयार हैं लेकिन
वर्क कमिटमेंट्स समस्या है. करण कहते हैं कि ‘बिग बॉस 15 के बाद उन्होंने
(तेजस्वी) ने नागिन साइन कर लिया. इनका नागिन खत्म होने को ही नहीं आ रहा
है. इतना सक्सेसफुल सीसन देने की क्या जरूरत थी.’ इसके बाद करण तेजस्वी से
कहते हैं- ‘कब है आपके पास टाइम?’
शूटिंग सेट पर भी शादी को तैयार करण
वहीं, करण (Karan Kundrra) से जब पूछा गया कि क्यो वो डेस्टिनेशन वेडिंग
करेंगे तो इस पर अभिनेता मजाकिया अंदाज में कहते हैं- ‘इस टाइम पे तो कही
भी हो जाए, फिल्म सिटी में करने को तैयार हूं, या सेट पर भी करने को तैयार
हूं.’ करण से ये भी पूछा गया कि हर कोई उनसे उनकी शादी के बारे में पूछता
रहता है तो क्या वो इस सवाल से बोर नहीं हो जाते हैं? इस पर करण हां तो
कहते हैं लेकिन आगे कहते हैं, ‘इस सवाल से कभी भी परेशान नहीं हो सकता
हूं.’
शादी के सवाल पर परेशान नहीं होते करण
करण (Karan Kundrra) कहते हैं, ‘मैं हो जाता हूं, लेकिन मैं समझता हूं.
मैं जानता हूं कि बहुत सारे लोग हमें साथ में देखना चाहते हैं. वो चाहते
हैं कि ये प्यार एक कदम और आगे बढ़ जाए. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी इस
सवाल से परेशान हो सकता हूं. बोर हो सकता हूं क्योंकि हर कोई यही पूछता है.
शूटिंग सेट पर भी- कब कर रहे हो? हालांकि ये एक बहुत प्यारी फीलिंग है,
क्योंकि हकीकत में ढेर सारे लोग हमारी लव स्टोरी से जुड़े हैं.’ गौरतलब है
कि इन दिनों करण कुंद्रा, इश्क में घायल शो में बिजी हैं, जबकि तेजस्वी
नागिन 6 कर रही हैं.