रायपुर पुलिस की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के सप्लायरों पर बड़ी कार्यवाही। We Care Health Care कम्पनी का संचालक विरल मुकेश भाई पटेल को गुजरात से किया गया गिरफ्तार:

post

नशे के पूरे चेन पर कार्यवाही करते हुए लोकल विक्रेता, मेडिकल संचालक, सप्लायर, होल सेलर की गिरफ्तार के बाद अब कम्पनी के संचालक को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 11.10.22 को थाना आजाद चैक क्षेत्र में 06 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ किया गया था गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से लगभग 02 लाख प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा घटना में प्रयुक्त आई 20 क्रमांक सी जी 04 के जे 8707, बुलेट क्रमांक सी जी 04 एल आर 3438 एवं एवेंजर क्रमांक सी जी 04 एम सी 3316 जुमला कीमती लगभग 20,00,000/- रूपये किया गया था जप्त।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा जबलपुर स्थित मां नर्मदा फार्मा के संचालक आकाश विश्वकर्मा से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को बताया गया था लाना। आरोपी आकाश विश्वकर्मा को किया जा चुका है गिरफ्तार।

आरोपी आकाश विश्वकर्मा द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को गुजरात गांधीनगर निवासी We Care Health Care  के संचालक विरल मुकेश भाई पटेल से करता था प्राप्त।

आरोपी ने खोला था We Care  का आफिस मेहशाणा गुजरात में, जो हमेशा रहता था बंद।

बंद होने के बावजूद भी आरोपी द्वारा लगातार की जा रही थी प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाई।

आरोपी विरल मुकेश भाई पटेल आरोपी आकाश विश्वकर्मा से मिली भगत कर उसे करता था प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाई।

आरोपी अपना 80 प्रतिशत प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का माल सप्लाई करता था आरोपी आकाश विश्वकर्मा को।

 रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने के किये जा रहे है, हर संभव प्रयास।

गिरफ्तार आरोपी - विरल मुकेश भाई पटेल पिता मुकेश भाई पटेल उम्र 33 साल निवासी गांधीनगर गुजरात।


नशे के पूरे चेन पर कार्यवाही करते हुए लोकल विक्रेता, मेडिकल संचालक, सप्लायर, होल सेलर की गिरफ्तार के बाद अब कम्पनी के संचालक को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 11.10.22 को थाना आजाद चैक क्षेत्र में 06 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ किया गया था गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से लगभग 02 लाख प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा घटना में प्रयुक्त आई 20 क्रमांक सी जी 04 के जे 8707, बुलेट क्रमांक सी जी 04 एल आर 3438 एवं एवेंजर क्रमांक सी जी 04 एम सी 3316 जुमला कीमती लगभग 20,00,000/- रूपये किया गया था जप्त।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा जबलपुर स्थित मां नर्मदा फार्मा के संचालक आकाश विश्वकर्मा से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को बताया गया था लाना। आरोपी आकाश विश्वकर्मा को किया जा चुका है गिरफ्तार।

आरोपी आकाश विश्वकर्मा द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को गुजरात गांधीनगर निवासी We Care Health Care  के संचालक विरल मुकेश भाई पटेल से करता था प्राप्त।

आरोपी ने खोला था We Care  का आफिस मेहशाणा गुजरात में, जो हमेशा रहता था बंद।

बंद होने के बावजूद भी आरोपी द्वारा लगातार की जा रही थी प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाई।

आरोपी विरल मुकेश भाई पटेल आरोपी आकाश विश्वकर्मा से मिली भगत कर उसे करता था प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाई।

आरोपी अपना 80 प्रतिशत प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का माल सप्लाई करता था आरोपी आकाश विश्वकर्मा को।

 रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने के किये जा रहे है, हर संभव प्रयास।

गिरफ्तार आरोपी - विरल मुकेश भाई पटेल पिता मुकेश भाई पटेल उम्र 33 साल निवासी गांधीनगर गुजरात।


...
...
...
...
...
...
...
...