Thana Tikrapara, Raipur :: सुने मकान में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार:

post

थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत दो अलग-अलग सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।

थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत रावतपुरा काॅलोनी स्थित 02 अलग-अलग सुने मकान में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपी मोह. फैजान बक्श पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की चोरी की 04 नग सिलेण्डर गैस, 01 नग दोपहिया वाहन, 02 नग एल.सी.डी. टी.व्ही., 01 नग ब्लूटूथ स्पीकर किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 55,000/- रूपये।

आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 88/23 एवं 90/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी - 01. मोह.फैजान बक्श पिता मोह. छोटे साहब बक्श उम्र 30 साल निवासी नई बस्ती भैरव नगर गोकुल नगर गुढ़ियारी। 02. मोह. शमसे आलम पिता मोह. आसिम उम्र 31 निवासी संजय नगर अमीन बॉयलर के पीछे थाना टिकरापारा। 

कार्यवाही में निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. सुरेश देशमुख, उपेन्द्र यादव, आलम बेग, भूपेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत दो अलग-अलग सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।

थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत रावतपुरा काॅलोनी स्थित 02 अलग-अलग सुने मकान में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपी मोह. फैजान बक्श पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की चोरी की 04 नग सिलेण्डर गैस, 01 नग दोपहिया वाहन, 02 नग एल.सी.डी. टी.व्ही., 01 नग ब्लूटूथ स्पीकर किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 55,000/- रूपये।

आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 88/23 एवं 90/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी - 01. मोह.फैजान बक्श पिता मोह. छोटे साहब बक्श उम्र 30 साल निवासी नई बस्ती भैरव नगर गोकुल नगर गुढ़ियारी। 02. मोह. शमसे आलम पिता मोह. आसिम उम्र 31 निवासी संजय नगर अमीन बॉयलर के पीछे थाना टिकरापारा। 

कार्यवाही में निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. सुरेश देशमुख, उपेन्द्र यादव, आलम बेग, भूपेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


...
...
...
...
...
...
...
...