लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे
दिन मंगलवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सत्र के दूसरे दिन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन के
दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी
विधानसभा के अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे केसरी नाथ त्रिपाठी के
राजनीति में योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन
की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कल यूपी सरकार
अपना बजट पेश करेगा.
बता दें कि विधान सभा में अपना दल एस के मौजूदा विधायक दिवंगत राहुल
प्रकाश कोल समेत कुल 14 दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके
बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया
गया. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार हर मुद्दे
पर चर्चा के लिए तैयार है. विधानमंडल के सभी सदस्यों को सदन में सारगर्भित
चर्चा कर समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग देना चाहिए.
सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को सदन
के पटल पर रखने और प्रदेश सरकार का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित करने का
अवसर मिलेगा.
बता दें कि 22 फरवरी को योगी सरकार बजट पेश करेगी. बजट में जहां एक तरफ
2024 में होने वाले आम चुनावों की तैयारियों की झलक होगी. वहीं, संकल्प
पत्र में किए कई वादों को जमीन पर उतारने के लिए कवायद भी इस बजट के जरिए
योगी सरकार शुरू करेगी. बजट का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर होगा,
जिससे अगले 5 सालों में प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया
जा सके. यह बजट 7 लाख करोड़ अधिक का होगा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे
दिन मंगलवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सत्र के दूसरे दिन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन के
दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी
विधानसभा के अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे केसरी नाथ त्रिपाठी के
राजनीति में योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन
की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कल यूपी सरकार
अपना बजट पेश करेगा.
बता दें कि विधान सभा में अपना दल एस के मौजूदा विधायक दिवंगत राहुल
प्रकाश कोल समेत कुल 14 दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके
बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया
गया. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार हर मुद्दे
पर चर्चा के लिए तैयार है. विधानमंडल के सभी सदस्यों को सदन में सारगर्भित
चर्चा कर समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग देना चाहिए.
सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को सदन
के पटल पर रखने और प्रदेश सरकार का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित करने का
अवसर मिलेगा.
बता दें कि 22 फरवरी को योगी सरकार बजट पेश करेगी. बजट में जहां एक तरफ
2024 में होने वाले आम चुनावों की तैयारियों की झलक होगी. वहीं, संकल्प
पत्र में किए कई वादों को जमीन पर उतारने के लिए कवायद भी इस बजट के जरिए
योगी सरकार शुरू करेगी. बजट का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर होगा,
जिससे अगले 5 सालों में प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया
जा सके. यह बजट 7 लाख करोड़ अधिक का होगा.