रायपुर। भक्तमाता कर्मा और खूबचंद बघेल वार्ड का सोमवार को महापौर एजाज
ढेबर ने निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों वार्डों के पार्षद उत्तम साहू और
मीनल चौबे उपस्थित थे। महापौर ने इस दौरान लोगों की समस्याएं जानी और
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर ने वार्ड में विनायक विहार
के पीछे शासकीय नजूल भूमि को चंगोराभाठा के बाजार का व्यवस्थापन करने
तत्काल सुरक्षित व चिन्हांकित कर जनहित में कार्य करने सक्षम स्वीकृति लेने
प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
वार्ड पार्षद की मांग पर महापौर ने
वार्ड 64 में शासकीय नजूल भूमि के बाजू में व्यवसायिक परिसर में संचालित
डेयरी को अविलंब हटाने कार्यवाही करने के निर्देश जोन अधिकारियों को दिये।
पार्षद उत्तम साहू के सुझाव पर चंगोराभाठा शीतला तालाब के बगल सामुदायिक
भवन में वार्ड कार्यालय खोलने के निर्देश जोन आयुक्त चंदन शर्मा को दिए।
इसके साथ चंगोराभाठा शीतला तालाब का सुदरीकरण कर धरोहर के रूप में उसे
संरक्षित करने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तालाब को सम्मिलित करने के
निर्देश दिए। इस दौरान चंगोराभाठा के मटखोलवा पारा के सामुदायिक भवन की
देखरेख करने एक चौकीदार की नियुक्ति करने की मांग की गई। भाजपा पार्षद मीनल
चौबे ने महापौर को बताया कि सामुदायिक भवन के पीछे रिक्त स्थान पर गार्डन
बनाने का प्रस्ताव पूर्व में सूडा को भेजा गया है। उन्होंने एक और प्रस्ताव
बनाकर जोन पांच के जोन आयुक्त एवं महापौर के माध्यम से भेजे जाने शीघ्र
कार्यवाही का अनुरोध महापौर से किया।
रायपुर। भक्तमाता कर्मा और खूबचंद बघेल वार्ड का सोमवार को महापौर एजाज
ढेबर ने निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों वार्डों के पार्षद उत्तम साहू और
मीनल चौबे उपस्थित थे। महापौर ने इस दौरान लोगों की समस्याएं जानी और
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर ने वार्ड में विनायक विहार
के पीछे शासकीय नजूल भूमि को चंगोराभाठा के बाजार का व्यवस्थापन करने
तत्काल सुरक्षित व चिन्हांकित कर जनहित में कार्य करने सक्षम स्वीकृति लेने
प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
वार्ड पार्षद की मांग पर महापौर ने
वार्ड 64 में शासकीय नजूल भूमि के बाजू में व्यवसायिक परिसर में संचालित
डेयरी को अविलंब हटाने कार्यवाही करने के निर्देश जोन अधिकारियों को दिये।
पार्षद उत्तम साहू के सुझाव पर चंगोराभाठा शीतला तालाब के बगल सामुदायिक
भवन में वार्ड कार्यालय खोलने के निर्देश जोन आयुक्त चंदन शर्मा को दिए।
इसके साथ चंगोराभाठा शीतला तालाब का सुदरीकरण कर धरोहर के रूप में उसे
संरक्षित करने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तालाब को सम्मिलित करने के
निर्देश दिए। इस दौरान चंगोराभाठा के मटखोलवा पारा के सामुदायिक भवन की
देखरेख करने एक चौकीदार की नियुक्ति करने की मांग की गई। भाजपा पार्षद मीनल
चौबे ने महापौर को बताया कि सामुदायिक भवन के पीछे रिक्त स्थान पर गार्डन
बनाने का प्रस्ताव पूर्व में सूडा को भेजा गया है। उन्होंने एक और प्रस्ताव
बनाकर जोन पांच के जोन आयुक्त एवं महापौर के माध्यम से भेजे जाने शीघ्र
कार्यवाही का अनुरोध महापौर से किया।