दुःखद समाचार :: दोस्तों ने होली खेलकर अपने जिगरी दोस्त को दी अंतिम विदाई:

post

रायपुर। रायपुर के सदर बाजार के शुभ डायमंड के डायरेक्टर राकेश बैद का रविवार को दुःखद निधन हो गया। इस खबर से समूचे सदर बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सदर बाजार में होली स्वर्गीय राकेश बैद के कारण ही बड़े ही हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाया जाता है। 

सदर पाटा ग्रुप नंबर 1 के 27 दोस्तों ने अपने जिगरी राकेश बैद को होली खेलकर अनोखी विदाई दी। सदर बाजार में पहली बार अंतिम संस्कार यात्रा में यह नजारा देख लोगों की आंखें भर आई। दोस्तों के आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे, क्योंकि यह सब कुछ उस दोस्त की याद में किया जा रहा था, जो होली खेलने (सभी हिन्दू त्यौहारों को घर में रहकर) और मनाने पर जोर देता था।

सदर की होली में राकेश बैद के बिना रंग जमना मुश्किल माना जाता था, मगर होली के पहले ही राकेश बैद का 57 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। मारवाड़ी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके मित्रों का कहना है कि राकेश बैद हर हिन्दू त्यौहार को धूमधाम से मनाता था।


रायपुर। रायपुर के सदर बाजार के शुभ डायमंड के डायरेक्टर राकेश बैद का रविवार को दुःखद निधन हो गया। इस खबर से समूचे सदर बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सदर बाजार में होली स्वर्गीय राकेश बैद के कारण ही बड़े ही हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाया जाता है। 

सदर पाटा ग्रुप नंबर 1 के 27 दोस्तों ने अपने जिगरी राकेश बैद को होली खेलकर अनोखी विदाई दी। सदर बाजार में पहली बार अंतिम संस्कार यात्रा में यह नजारा देख लोगों की आंखें भर आई। दोस्तों के आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे, क्योंकि यह सब कुछ उस दोस्त की याद में किया जा रहा था, जो होली खेलने (सभी हिन्दू त्यौहारों को घर में रहकर) और मनाने पर जोर देता था।

सदर की होली में राकेश बैद के बिना रंग जमना मुश्किल माना जाता था, मगर होली के पहले ही राकेश बैद का 57 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। मारवाड़ी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके मित्रों का कहना है कि राकेश बैद हर हिन्दू त्यौहार को धूमधाम से मनाता था।


...
...
...
...
...
...
...
...