बिसलेरी नहीं बिक रही है। आईपीएल टीम के साथ कर रही है डील:

post

नई दिल्ली: कुछ महीने पहले ही बिसलेरी को इसके मालिक रमेश चौहान उत्तराधिकारी नहीं होने की वजह से टाटा को बेचने के लिए अंतिम दौर की बातचीत कर चुके थे. Bisleri के रमेश चौहान ने कहा था कि उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है जो बिसलेरी के कारोबार को संभाल सके. रमेश चौहान की एकलौती बेटी जयंती चौहान बिसलेरी के कारोबार में दिलचस्पी नहीं ले रही थी जिस वजह से वे अपनी कंपनी Bisleri को बेचना चाहते थे.

किसी वजह से बिसलेरी और टाटा के बीच यह डील नहीं हो पाई लेकिन उसके बाद बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिसलेरी आईपीएल टीम के साथ ताबड़तोड़ डील कर रही है. बिसलेरी ने अपने ब्रांड को मजबूत बनाने और आक्रामक ब्रांडिंग रणनीति के लिए दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन से डील किया है.

ऐसा लगता है कि बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान बिसलेरी के कारोबार में दिलचस्पी लेने लगी हैं. आईपीएल टीम के साथ बिसलेरी की डील कर जयंती चौहान आक्रामक रणनीति पर काम कर रही हैं.

जयंती चौहान के नेतृत्व में Bisleri ने IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ बड़ी डील की है. बिसलेरी अब दिल्ली कैपिटल्स की भी हाइड्रेशन पार्टनर बन गई है, यह डील तीन साल के लिए हुई है.


नई दिल्ली: कुछ महीने पहले ही बिसलेरी को इसके मालिक रमेश चौहान उत्तराधिकारी नहीं होने की वजह से टाटा को बेचने के लिए अंतिम दौर की बातचीत कर चुके थे. Bisleri के रमेश चौहान ने कहा था कि उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है जो बिसलेरी के कारोबार को संभाल सके. रमेश चौहान की एकलौती बेटी जयंती चौहान बिसलेरी के कारोबार में दिलचस्पी नहीं ले रही थी जिस वजह से वे अपनी कंपनी Bisleri को बेचना चाहते थे.

किसी वजह से बिसलेरी और टाटा के बीच यह डील नहीं हो पाई लेकिन उसके बाद बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिसलेरी आईपीएल टीम के साथ ताबड़तोड़ डील कर रही है. बिसलेरी ने अपने ब्रांड को मजबूत बनाने और आक्रामक ब्रांडिंग रणनीति के लिए दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन से डील किया है.

ऐसा लगता है कि बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान बिसलेरी के कारोबार में दिलचस्पी लेने लगी हैं. आईपीएल टीम के साथ बिसलेरी की डील कर जयंती चौहान आक्रामक रणनीति पर काम कर रही हैं.

जयंती चौहान के नेतृत्व में Bisleri ने IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ बड़ी डील की है. बिसलेरी अब दिल्ली कैपिटल्स की भी हाइड्रेशन पार्टनर बन गई है, यह डील तीन साल के लिए हुई है.


...
...
...
...
...
...
...
...