आरोपी चोर ने अपने गले मे गुदवा रखा था 302 और 307:

post

दुर्ग :: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी में धनीराम ज्वेलर्स और बर्तन दुकान से लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी का नाम था डॉन और दूसरे का गबरू। डॉन ने बड़ा अपराधी बनने के लिए पहले से ही अपने गले के एक तरफ 302 और दूसरे तरफ 307 टैटू गुदवा रखा था। उसके टैटू को लेकर दुर्ग एसपी ने जो कमेंट किया वो खूब वायरल हो रहा है।

इस मामले में दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक आरोपी नाबालिग है। पकड़े गए दो बालिग आरोपियों में एक का नाम महाराजा देवार उर्फ डॉन (18 साल) निवासी अटल आवास खुर्सीपार और दूसरे का नाम निकेत उर्फ गबरू देवार (19 साल) मछली मार्केट देवार मोहल्ले जोन 2 खुर्सीपार है। डॉन ने पुलिस को बताया कि वो रोजी मजदूरी करते हैं। उनके पास दारू पीने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। सब्बल की मदद से शटर को तोड़ा और उसके बाद से दुकान के अंदर से चोरी की। दुकान संचालक के मुताबिक उसके यहां से 1 लाख रुपए की चोरी हुई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए की रिकवरी की है।

यह है पूरा मामला :: जानकारी के मुताबिक 3 व 4 अप्रैल की बीती रात कुम्हारी मुख्य बाजार में धनीराम ज्वेलर्स और धनीराम बर्तन दुकान में लाखों की चोरी हो गई थी। दुकान संचालक रोज की तरह सोमवार रात दुकान बंद करके अपने घर गया था। मंगलार सुबह जब वो दुकान खोलने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दुकान का ताला टूटा हुआ और शटर एक तरफ से उठा हुआ था। दुकान संचालक दुकान के अंदर गया तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है। दुकान संचालक के अनुसार दुकान से सोने के कुछ आभूषण, एक किलो तक चांदी के आभूषण और काफी मात्रा में बर्तन चोरी हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


दुर्ग :: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी में धनीराम ज्वेलर्स और बर्तन दुकान से लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी का नाम था डॉन और दूसरे का गबरू। डॉन ने बड़ा अपराधी बनने के लिए पहले से ही अपने गले के एक तरफ 302 और दूसरे तरफ 307 टैटू गुदवा रखा था। उसके टैटू को लेकर दुर्ग एसपी ने जो कमेंट किया वो खूब वायरल हो रहा है।

इस मामले में दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक आरोपी नाबालिग है। पकड़े गए दो बालिग आरोपियों में एक का नाम महाराजा देवार उर्फ डॉन (18 साल) निवासी अटल आवास खुर्सीपार और दूसरे का नाम निकेत उर्फ गबरू देवार (19 साल) मछली मार्केट देवार मोहल्ले जोन 2 खुर्सीपार है। डॉन ने पुलिस को बताया कि वो रोजी मजदूरी करते हैं। उनके पास दारू पीने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। सब्बल की मदद से शटर को तोड़ा और उसके बाद से दुकान के अंदर से चोरी की। दुकान संचालक के मुताबिक उसके यहां से 1 लाख रुपए की चोरी हुई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए की रिकवरी की है।

यह है पूरा मामला :: जानकारी के मुताबिक 3 व 4 अप्रैल की बीती रात कुम्हारी मुख्य बाजार में धनीराम ज्वेलर्स और धनीराम बर्तन दुकान में लाखों की चोरी हो गई थी। दुकान संचालक रोज की तरह सोमवार रात दुकान बंद करके अपने घर गया था। मंगलार सुबह जब वो दुकान खोलने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दुकान का ताला टूटा हुआ और शटर एक तरफ से उठा हुआ था। दुकान संचालक दुकान के अंदर गया तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है। दुकान संचालक के अनुसार दुकान से सोने के कुछ आभूषण, एक किलो तक चांदी के आभूषण और काफी मात्रा में बर्तन चोरी हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


...
...
...
...
...
...
...
...