Raipur Police :: माता एवं नाबालिग पुत्री के अंधेकत्ल के दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार:

post

02 आरेापियों को किया गया गिरफ्तार, जो आपस में है लीव-ईन पार्टनर। योजनाबद्ध तरीके से घटना को दिये थे अंजाम।एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना खमतराई एवं चौकी सिलतरा की संयुक्त कार्यवाही। दिनांक 31.12.2024 एवं दिनांक 01.01.2025 के दरम्यानी रात्रि थाना खमतराई क्षेत्रंातर्गत नाबालिग पुत्री एवं थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत नाबालिग पुत्री की मां की हत्या को दिये थे अंजाम, ताकि आस-पास के रहवासियों को न हो शक। मृतिका से आरोपी का अवैध संबंध बना हत्या का कारण।

आरोपियों द्वारा आपस में योजना बनाकर दिया गया दोहरे हत्या को अंजाम। नाबालिग पुत्री की हत्या पश्चात् आरोपी द्वारा किया गया था उससे बलात्संग। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से नाबालिग पुत्री के शव को फेंक दिया था रोड के किनारे नाली में। प्रकरण की गम्भीरत को देखते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टेकनिकल सहित 10 विशेष टीम का किया गया था गठन।

घटना स्थल ब्लाईण्ड स्पॉट में होने के कारण टीम के सदस्यों द्वारा 30 किलोमीट के दायरे के हजारों से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का किया गया है अवलोकन।03 लाख से अधिक संदिग्ध मोबाईल नम्बरों का किया गया एनालिसिस। घटना स्थलों में उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों का भी किया गया सूक्ष्मता से जांच। टीम के द्वारा लगातार 20 दिनों तक गांव में ही रहकर की गई जांच पड़ताल।

टीम के द्वारा कराया गया था क्राईम सीन का रिक्रिएशन। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू, 01 नग ई-रिक्शा वाहन एवं 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 05/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. तथा थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 07/25 103, 238(1) बी.एन.एस. का का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरणों में संबंधित धारायें जोड़ी जाकर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही। 


02 आरेापियों को किया गया गिरफ्तार, जो आपस में है लीव-ईन पार्टनर। योजनाबद्ध तरीके से घटना को दिये थे अंजाम।एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना खमतराई एवं चौकी सिलतरा की संयुक्त कार्यवाही। दिनांक 31.12.2024 एवं दिनांक 01.01.2025 के दरम्यानी रात्रि थाना खमतराई क्षेत्रंातर्गत नाबालिग पुत्री एवं थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत नाबालिग पुत्री की मां की हत्या को दिये थे अंजाम, ताकि आस-पास के रहवासियों को न हो शक। मृतिका से आरोपी का अवैध संबंध बना हत्या का कारण।

आरोपियों द्वारा आपस में योजना बनाकर दिया गया दोहरे हत्या को अंजाम। नाबालिग पुत्री की हत्या पश्चात् आरोपी द्वारा किया गया था उससे बलात्संग। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से नाबालिग पुत्री के शव को फेंक दिया था रोड के किनारे नाली में। प्रकरण की गम्भीरत को देखते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टेकनिकल सहित 10 विशेष टीम का किया गया था गठन।

घटना स्थल ब्लाईण्ड स्पॉट में होने के कारण टीम के सदस्यों द्वारा 30 किलोमीट के दायरे के हजारों से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का किया गया है अवलोकन।03 लाख से अधिक संदिग्ध मोबाईल नम्बरों का किया गया एनालिसिस। घटना स्थलों में उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों का भी किया गया सूक्ष्मता से जांच। टीम के द्वारा लगातार 20 दिनों तक गांव में ही रहकर की गई जांच पड़ताल।

टीम के द्वारा कराया गया था क्राईम सीन का रिक्रिएशन। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू, 01 नग ई-रिक्शा वाहन एवं 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त। आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 05/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. तथा थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 07/25 103, 238(1) बी.एन.एस. का का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरणों में संबंधित धारायें जोड़ी जाकर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही। 


...
...
...
...
...
...
...
...