रायपुर। नया बस स्टैंड भाठागांव में गुरुवार को निगम आयुक्त ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने जिन ट्रैवल्स कंपनी वालों ने आफिस के सामने टेबल लगाकर टिकट बुकिंग कर रहे थे उन्हें टेबल अंदर करने की समझाइश दी है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक ट्रैवल्स कंपनी के मालिक से इसी बात को लेकर कमिश्नर से बहस हो गई । तत्काल कमिश्नर ने दिनांक 1 मार्च 2022 और 27 मार्च 2023 को हुए अनुबंध का हवाला देते हुए तत्काल 13 बस कंपनियों व्दारा संचालित आफिस को सील कर दिया गया।
13 ट्रैवल्स कंपनी - महेश ट्रैवल्स, कांकेर रोड लाइंस, कांकेर रोडवेज, सकील अहमद सिद्दकी मेट्रो ट्रेवल्स, सांई ट्रैवल्स, जसविंदर सिंह साहनी, न्यू रायल ट्रैवल्स, राजधानी ट्रैवल्स, नवीन ट्रांसपोर्ट राधेकृष्ण ट्रैवल्स, तिवारी टूर एंड टै्रवल्स, सिल्की ट्रैवल्स ।
रायपुर। नया बस स्टैंड भाठागांव में गुरुवार को निगम आयुक्त ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने जिन ट्रैवल्स कंपनी वालों ने आफिस के सामने टेबल लगाकर टिकट बुकिंग कर रहे थे उन्हें टेबल अंदर करने की समझाइश दी है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक ट्रैवल्स कंपनी के मालिक से इसी बात को लेकर कमिश्नर से बहस हो गई । तत्काल कमिश्नर ने दिनांक 1 मार्च 2022 और 27 मार्च 2023 को हुए अनुबंध का हवाला देते हुए तत्काल 13 बस कंपनियों व्दारा संचालित आफिस को सील कर दिया गया।
13 ट्रैवल्स कंपनी - महेश ट्रैवल्स, कांकेर रोड लाइंस, कांकेर रोडवेज, सकील अहमद सिद्दकी मेट्रो ट्रेवल्स, सांई ट्रैवल्स, जसविंदर सिंह साहनी, न्यू रायल ट्रैवल्स, राजधानी ट्रैवल्स, नवीन ट्रांसपोर्ट राधेकृष्ण ट्रैवल्स, तिवारी टूर एंड टै्रवल्स, सिल्की ट्रैवल्स ।