Raipur/3 जून 2023 / :: रायपुर शहर के अधिकतर मदिरा दुकानों से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब गायब हो गए हैं। ऐसे ब्रांड बेचे जा रहे हैं जिसका नाम शायद ही कोई सुना हो या कहीं देखा हो। वही हाल शराब के प्रीमियम शॉप का भी है। दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है पर देशी शराब हेतु थोड़ा बहुत भीड़ जरूर दिख रहा है।
रायपुर शहर के एक प्रीमियम शराब दुकान के कर्मचारी से जब पूछा गया कि शॉप इतना खाली क्यों तो उक्त कर्मचारी ने अपने देसी आदज में कहा कि - दारू वाले सब अंदर हैं इसलिए ऐसा हाल है।
अब सवाल ये उठ रहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारीगण कर क्या रहे हैं। CSMCL में नए एमडी का प्रभार एक अधिकारी को दिया गया है साथ मे आयुक्त हैं, डीओ हैं, एडीओ हैं व अन्य अधिकारी व कर्मचारी। इसके बावजूद ऐसा हाल क्यों ? क्यों नहीं अच्छे अंग्रेजी ब्रांड के शराब को दुकानों में मुहैया करवाती है विभाग ? इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन्हें शराब खरीदने से लेकर दुकानों तक पहुंचाने हेतु कार्य का अनुभव ही न हो !
Raipur/3 जून 2023 / :: रायपुर शहर के अधिकतर मदिरा दुकानों से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब गायब हो गए हैं। ऐसे ब्रांड बेचे जा रहे हैं जिसका नाम शायद ही कोई सुना हो या कहीं देखा हो। वही हाल शराब के प्रीमियम शॉप का भी है। दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है पर देशी शराब हेतु थोड़ा बहुत भीड़ जरूर दिख रहा है।
रायपुर शहर के एक प्रीमियम शराब दुकान के कर्मचारी से जब पूछा गया कि शॉप इतना खाली क्यों तो उक्त कर्मचारी ने अपने देसी आदज में कहा कि - दारू वाले सब अंदर हैं इसलिए ऐसा हाल है।
अब सवाल ये उठ रहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारीगण कर क्या रहे हैं। CSMCL में नए एमडी का प्रभार एक अधिकारी को दिया गया है साथ मे आयुक्त हैं, डीओ हैं, एडीओ हैं व अन्य अधिकारी व कर्मचारी। इसके बावजूद ऐसा हाल क्यों ? क्यों नहीं अच्छे अंग्रेजी ब्रांड के शराब को दुकानों में मुहैया करवाती है विभाग ? इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन्हें शराब खरीदने से लेकर दुकानों तक पहुंचाने हेतु कार्य का अनुभव ही न हो !