रायपुर के अलग - अलग स्थानों से 04 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 06 आरोपी, विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक एवं 05 क्रेता सहित कुल 12 गिरफ्तार। अलग - अलग थाना क्षेत्रों के अलग - अलग स्थानों से कुल 50 नग दोपहिया वाहन किये है चोरी। वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का किया गया है गठन। बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से देते थे वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम।
थाना टिकरापारा के प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 36 नग तथा थाना डी.डी.नगर के प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 14 नग इस प्रकार कुल 50 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त। जप्त चोरी की दोपहिया वाहनों की कुल कीमत है लगभग 30,00,000/- रूपये।।
आरोपी दीपक बारले पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में थाना गरियाबंद से, आरोपी राकेश बाघ चोरी के प्रकरण में थाना देवभोग, तोषण उर्फ लस्सु हत्या के प्रयास के प्रकरण में थाना गोबरानयापारा से तथा आरोपी भोजराज ताण्डी थाना सिविल लाईन से वाहन चोरी के प्रकरण में रह चुके है जेल निरूद्ध।चोरी की वाहन क्रय करने के प्रकरण में आरोपी तरुण सेन गोद, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी, दिनेश कुमार निषाद तथा गोपाल बाघ को धारा 411 भादवि. के तहत किया गया है गिरफ्तार।प्रकरण में विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक भी संलिप्त है ।
आरोपियान चोरी की कुछ वाहनों को उड़ीसा में किये थे बिक्री जिसे उड़ीसा के चंदाहाण्डी एवं सीनापाली से किया गया है बरामद। आरोपियो के विरूद्ध चोरी के कुछ वाहनों में थाना टिकरापारा, डी.डी.नगर, कोतवाली, अभनपुर, मौदहापारा एवं खम्हारडीह में है धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी डी.डी. नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि ईरफान खान, मोह. जमील, किशोर सेठ, संतोष सिंह, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, अनिल पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत, आर. सुरेश देशमुख, उपेन्द्र यादव, घनश्याम साहू, रोहित पटेल, संतोष सिन्हा, महिपाल सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र मिश्रा, संदीप सिंह, आलम बेग, अभिषेक सिंह तोमर तथा थाना टिकरापारा से सउनि नीलमणी साहू, आर. असवन साहू एवं थाना डी.डी.नगर से प्र.आर. चंद्र कुमार धु्रव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
रायपुर के अलग - अलग स्थानों से 04 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 06 आरोपी, विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक एवं 05 क्रेता सहित कुल 12 गिरफ्तार। अलग - अलग थाना क्षेत्रों के अलग - अलग स्थानों से कुल 50 नग दोपहिया वाहन किये है चोरी। वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का किया गया है गठन। बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से देते थे वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम।
थाना टिकरापारा के प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 36 नग तथा थाना डी.डी.नगर के प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 14 नग इस प्रकार कुल 50 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त। जप्त चोरी की दोपहिया वाहनों की कुल कीमत है लगभग 30,00,000/- रूपये।।
आरोपी दीपक बारले पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में थाना गरियाबंद से, आरोपी राकेश बाघ चोरी के प्रकरण में थाना देवभोग, तोषण उर्फ लस्सु हत्या के प्रयास के प्रकरण में थाना गोबरानयापारा से तथा आरोपी भोजराज ताण्डी थाना सिविल लाईन से वाहन चोरी के प्रकरण में रह चुके है जेल निरूद्ध।चोरी की वाहन क्रय करने के प्रकरण में आरोपी तरुण सेन गोद, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी, दिनेश कुमार निषाद तथा गोपाल बाघ को धारा 411 भादवि. के तहत किया गया है गिरफ्तार।प्रकरण में विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक भी संलिप्त है ।
आरोपियान चोरी की कुछ वाहनों को उड़ीसा में किये थे बिक्री जिसे उड़ीसा के चंदाहाण्डी एवं सीनापाली से किया गया है बरामद। आरोपियो के विरूद्ध चोरी के कुछ वाहनों में थाना टिकरापारा, डी.डी.नगर, कोतवाली, अभनपुर, मौदहापारा एवं खम्हारडीह में है धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी डी.डी. नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि ईरफान खान, मोह. जमील, किशोर सेठ, संतोष सिंह, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, अनिल पाण्डेय, महेन्द्र राजपूत, आर. सुरेश देशमुख, उपेन्द्र यादव, घनश्याम साहू, रोहित पटेल, संतोष सिन्हा, महिपाल सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र मिश्रा, संदीप सिंह, आलम बेग, अभिषेक सिंह तोमर तथा थाना टिकरापारा से सउनि नीलमणी साहू, आर. असवन साहू एवं थाना डी.डी.नगर से प्र.आर. चंद्र कुमार धु्रव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।