Breaking News

थाना डी.डी.नगर क्षेत्र से अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय अपहरणकर्ता गिरफ्तार:

post

थाना डी.डी.नगर क्षेत्र से अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय अपहरणकर्ता गिरफ्तार। थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत डंगनिया मोड़ स्थित इंटीरियर पैराडाईस वॉलपेपर शॉप के संचालक सिद्धार्थ आशटकर का किये थे अपहरण। घटना का मास्टर माईंड है अंकित मिश्रा जो अपहृत सिद्धार्थ आशटकर के मकान में विगत 05 वर्षो से था निवासरत्। आरोपियों द्वारा अपहरण करने की बनाई गई थी योजना।

अपहरणकर्ताओं द्वारा मांगी गई थी 01 करोड़ की फिरौती। गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ता है मूलतः ग्वालियर मध्यप्रदेश के निवासी। आरोपी अंकित मिश्रा वर्तमान में अम्लेश्वर दुर्ग तथा आरोपी राज तोमर कमल विहार रायपुर में है निवासरत्। अपहरण की घटना को अंजाम देने हेतु ग्वालियर के अपने अन्य 03 साथियों को चारपहिया वाहन लेकर बुलाये थे रायपुर। आरोपी राज तोमर पूर्व में जिला ग्वालियर के थाना गोले का मंदिर एवं जिला मुरैना के थाना महुवा से हत्या का प्रयास, मारपीट, आगजनी सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक मामलों में रह चुका है जेल निरूद्ध।

पुलिस की नाकेबंदी, तत्परता व सजगता के कारण आरोपियान पकड़े जाने के डर से अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर पास छोड़कर हो गये थे फरार। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इनोवा वाहन क्रमांक एम पी/07/बी ए /3697 को किया गया है जप्त। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर से सकुशल किया गया बरामद। प्रकरण में संलिप्त अन्य 03 फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 279/23 धारा 365, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी - 01. अंकित मिश्रा पिता अविधेश मिश्रा उम्र 26 साल निवासी 44 मिश्रा निवास जहांगीर कटरा लोहामण्डी थाना किलागेट ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता - दुर्गा नगर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग। 02. राज तोमर पिता स्व. सुरेश सिंग तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम उसैफ तह. बोरसा थाना महुवा जिला मुरैना (म.प्र.)। ए 14/15 कृष्णा नगर थाना गोले का मंदिर थाना गोले का मंदिर ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता - कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर।


थाना डी.डी.नगर क्षेत्र से अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय अपहरणकर्ता गिरफ्तार। थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत डंगनिया मोड़ स्थित इंटीरियर पैराडाईस वॉलपेपर शॉप के संचालक सिद्धार्थ आशटकर का किये थे अपहरण। घटना का मास्टर माईंड है अंकित मिश्रा जो अपहृत सिद्धार्थ आशटकर के मकान में विगत 05 वर्षो से था निवासरत्। आरोपियों द्वारा अपहरण करने की बनाई गई थी योजना।

अपहरणकर्ताओं द्वारा मांगी गई थी 01 करोड़ की फिरौती। गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ता है मूलतः ग्वालियर मध्यप्रदेश के निवासी। आरोपी अंकित मिश्रा वर्तमान में अम्लेश्वर दुर्ग तथा आरोपी राज तोमर कमल विहार रायपुर में है निवासरत्। अपहरण की घटना को अंजाम देने हेतु ग्वालियर के अपने अन्य 03 साथियों को चारपहिया वाहन लेकर बुलाये थे रायपुर। आरोपी राज तोमर पूर्व में जिला ग्वालियर के थाना गोले का मंदिर एवं जिला मुरैना के थाना महुवा से हत्या का प्रयास, मारपीट, आगजनी सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक मामलों में रह चुका है जेल निरूद्ध।

पुलिस की नाकेबंदी, तत्परता व सजगता के कारण आरोपियान पकड़े जाने के डर से अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर पास छोड़कर हो गये थे फरार। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इनोवा वाहन क्रमांक एम पी/07/बी ए /3697 को किया गया है जप्त। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर से सकुशल किया गया बरामद। प्रकरण में संलिप्त अन्य 03 फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 279/23 धारा 365, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

गिरफ्तार आरोपी - 01. अंकित मिश्रा पिता अविधेश मिश्रा उम्र 26 साल निवासी 44 मिश्रा निवास जहांगीर कटरा लोहामण्डी थाना किलागेट ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता - दुर्गा नगर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग। 02. राज तोमर पिता स्व. सुरेश सिंग तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम उसैफ तह. बोरसा थाना महुवा जिला मुरैना (म.प्र.)। ए 14/15 कृष्णा नगर थाना गोले का मंदिर थाना गोले का मंदिर ग्वालियर (म.प्र.)। हाल पता - कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर।


...
...
...
...
...
...
...
...