Kanker :: कोटरी नदी पार करते हुए नाव पलटी, सवार लोगों की बची जानें:

post

कांकेर। कोटरी नदी पार करते समय एक नाव बीच नदी में पलट गई। घटना के वक्‍त नाव में पांच लोग सवार थे। साथ ही काफी समान भी रखा हुआ था। नाव सवार पांचों लोग तैरना जानते थे। इस वजह से उनकी जान बच गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार नाव पर सवार लोग व्‍यापारी हैं जो साप्‍ताहिक बाजार में समान बेचने के लिए जा रहे थे।

नाव जैसे ही नदी के बीच में पहुंची अचानक जल स्‍तर के साथ बहाव तेज हो गया। नाव में वजन भी अधिक था, ऐसे में नाव का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते नाव पलट गई।


कांकेर। कोटरी नदी पार करते समय एक नाव बीच नदी में पलट गई। घटना के वक्‍त नाव में पांच लोग सवार थे। साथ ही काफी समान भी रखा हुआ था। नाव सवार पांचों लोग तैरना जानते थे। इस वजह से उनकी जान बच गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार नाव पर सवार लोग व्‍यापारी हैं जो साप्‍ताहिक बाजार में समान बेचने के लिए जा रहे थे।

नाव जैसे ही नदी के बीच में पहुंची अचानक जल स्‍तर के साथ बहाव तेज हो गया। नाव में वजन भी अधिक था, ऐसे में नाव का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते नाव पलट गई।


...
...
...
...
...
...
...
...