Raipur :: 11 अक्टूबर से कौशल्या माता विहार में व्यावसायिक और आवासीय भूखंडों की निविदाओं का होगा विक्रय:

post

182 व्यावसायिक भूखंड और 73 आवासीय भूखंड विक्रय के लिए उपलब्ध, 25 को खुलेगी निविदाएं।

रायपुर, 10 अक्टूबर 2023/ रायपुर विकास प्राधिकरण की कौशल्या माता विहार (कमल विहार) योजना में लेआऊट संशोधन के बाद 182 व्यावसायिक भूखंडो और 73 आवासीय भूखंडों के आवंटन के लिए निविदा प्रत्रों का विकय कल 11 अक्टूबर से होगा। निविदाएं प्राधिकरण कार्यालय से रुपए 500 का नगद भुगतान कर प्राप्त की जा सकेगी। 25 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक प्राप्त सभी निविदाएं उसी दिन शाम 4.00बजे खोली जाएंगी।          प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के अनुसार ‘सेक्टर लेवल’ के 170 व्यावसायिक भूखंड योजना के सेक्टर 2,4,6,8ए,10 व 11ए में उपलब्ध हुए हैं जिनका क्षेत्रफल 457 वर्गफुट से 3119 वर्गफुट तक है। निविदा से आवंटन हेतु इनका ऑफसेट मूल्य 3300 रुपए प्रति वर्गफुट निर्धारित किया गया है। वहीं ‘स्कीम लेवल’ के 12 व्यावसायिक भूखंड सेक्टर 11ए में उपलब्ध हुए है जिसका क्षेत्रफल 2016 से 58752 वर्गफुट तक है। इन भूखंडों की निविदा से आवंटन हेतु ऑफसेट दर रुपए 2707 रुपए प्रति वर्गफुट निर्धारित की गई है। 73 आवासीय भूखंड विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध है जिसमें 2000 वर्गफुट से छोटे भूखंड की ऑफसेट दर रुपए 1979 प्रति वर्गफुट तथा 2 हजार से बडें भूखंड 1884 रुपए प्रति वर्गफुट की निर्धारित की गई है।  निविदा प्रपत्र प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन से भी डॉऊनलोड किया जा सकता है।


182 व्यावसायिक भूखंड और 73 आवासीय भूखंड विक्रय के लिए उपलब्ध, 25 को खुलेगी निविदाएं।

रायपुर, 10 अक्टूबर 2023/ रायपुर विकास प्राधिकरण की कौशल्या माता विहार (कमल विहार) योजना में लेआऊट संशोधन के बाद 182 व्यावसायिक भूखंडो और 73 आवासीय भूखंडों के आवंटन के लिए निविदा प्रत्रों का विकय कल 11 अक्टूबर से होगा। निविदाएं प्राधिकरण कार्यालय से रुपए 500 का नगद भुगतान कर प्राप्त की जा सकेगी। 25 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक प्राप्त सभी निविदाएं उसी दिन शाम 4.00बजे खोली जाएंगी।          प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के अनुसार ‘सेक्टर लेवल’ के 170 व्यावसायिक भूखंड योजना के सेक्टर 2,4,6,8ए,10 व 11ए में उपलब्ध हुए हैं जिनका क्षेत्रफल 457 वर्गफुट से 3119 वर्गफुट तक है। निविदा से आवंटन हेतु इनका ऑफसेट मूल्य 3300 रुपए प्रति वर्गफुट निर्धारित किया गया है। वहीं ‘स्कीम लेवल’ के 12 व्यावसायिक भूखंड सेक्टर 11ए में उपलब्ध हुए है जिसका क्षेत्रफल 2016 से 58752 वर्गफुट तक है। इन भूखंडों की निविदा से आवंटन हेतु ऑफसेट दर रुपए 2707 रुपए प्रति वर्गफुट निर्धारित की गई है। 73 आवासीय भूखंड विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध है जिसमें 2000 वर्गफुट से छोटे भूखंड की ऑफसेट दर रुपए 1979 प्रति वर्गफुट तथा 2 हजार से बडें भूखंड 1884 रुपए प्रति वर्गफुट की निर्धारित की गई है।  निविदा प्रपत्र प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन से भी डॉऊनलोड किया जा सकता है।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!