कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'लक्ष्मी बम' के प्रमोशन में जुटे हैं। इस दौरान मूवी की लीड ऐक्ट्रेस एक से बढ़कर एक लुक चुन रही है। ऐसा ही एक इम्प्रेसिव लुक उनका सेकंड प्रमोशनल ऐक्टिविटी के दौरान नजर आया। कियारा को लाल रंग का गरारा पहने देखा गया, जिसमें वह सिर से लकर पांव तक बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस लुक की एक-एक चीज फ्लॉलेस थी, जिससे उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था। (फोटो साभार:योगेन शाह)
अक्षय का कैजुअल, तो कियारा को ट्रडिशनल लुक
कियारा के गरारा पर थी बेहद सुंदर कढ़ाई
इस अदाकारा ने बेरी रेड कलर का अर्पिता मेहता का डिजाइन किया 98,000 रुपये का गरारा पहना था। इसे क्रेप और रॉ सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया था। कियारा के गरारा पर लाल रंग की ओवरऑल ब्लर्ड पोल्का डॉट्स थीं और बॉर्डर पर रिच थ्रेड एम्ब्रॉइडरी ऐंड सीक्वंस वर्क करते हुए उसे स्पेशल लुक दिया गया था।
इसके साथ मैचिंग कलर का ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज था, जो लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा था। इसकी वजह उस पर किया गया गोटा-पट्टी, सीक्वंस और मिरर वर्क था। यह ब्लाउज ऐसा था कि अगर इसे किसी प्लेन साड़ी या गरारा के साथ पहना जाए, तो उस लुक की भी खूबसूरती बढ़ जाए।
लाइट वेट जूलरी और वेवी हेयर
हेवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ कियारा के दुपट्टे को लाइट रखा गया था। इस पर लाइनिंग प्रिंट था और बॉर्डर पर ब्लाउज से मैच करती करीब दो इंज चौड़ी एम्ब्रॉइडरी वाली पट्टी लगाई गई थी। ब्लाउज का वर्क हेवी था, जिस वजह से कियारा की जूलरी को लाइट रखा गया था। उन्होंने गले में कुंदन का हार और हाथ में एक अंगूठी पहनी थी। कियारा के इस लुक को ब्लश्ड मेकअप लुक और वेवी हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया गया था।
कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'लक्ष्मी बम' के प्रमोशन में जुटे हैं। इस दौरान मूवी की लीड ऐक्ट्रेस एक से बढ़कर एक लुक चुन रही है। ऐसा ही एक इम्प्रेसिव लुक उनका सेकंड प्रमोशनल ऐक्टिविटी के दौरान नजर आया। कियारा को लाल रंग का गरारा पहने देखा गया, जिसमें वह सिर से लकर पांव तक बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस लुक की एक-एक चीज फ्लॉलेस थी, जिससे उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था। (फोटो साभार:योगेन शाह)
अक्षय का कैजुअल, तो कियारा को ट्रडिशनल लुक
कियारा के गरारा पर थी बेहद सुंदर कढ़ाई
इस अदाकारा ने बेरी रेड कलर का अर्पिता मेहता का डिजाइन किया 98,000 रुपये का गरारा पहना था। इसे क्रेप और रॉ सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया था। कियारा के गरारा पर लाल रंग की ओवरऑल ब्लर्ड पोल्का डॉट्स थीं और बॉर्डर पर रिच थ्रेड एम्ब्रॉइडरी ऐंड सीक्वंस वर्क करते हुए उसे स्पेशल लुक दिया गया था।
इसके साथ मैचिंग कलर का ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज था, जो लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा था। इसकी वजह उस पर किया गया गोटा-पट्टी, सीक्वंस और मिरर वर्क था। यह ब्लाउज ऐसा था कि अगर इसे किसी प्लेन साड़ी या गरारा के साथ पहना जाए, तो उस लुक की भी खूबसूरती बढ़ जाए।
लाइट वेट जूलरी और वेवी हेयर
हेवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ कियारा के दुपट्टे को लाइट रखा गया था। इस पर लाइनिंग प्रिंट था और बॉर्डर पर ब्लाउज से मैच करती करीब दो इंज चौड़ी एम्ब्रॉइडरी वाली पट्टी लगाई गई थी। ब्लाउज का वर्क हेवी था, जिस वजह से कियारा की जूलरी को लाइट रखा गया था। उन्होंने गले में कुंदन का हार और हाथ में एक अंगूठी पहनी थी। कियारा के इस लुक को ब्लश्ड मेकअप लुक और वेवी हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया गया था।