Raipur/ Arjuni :: नल-जल योजना बंदरबाट , क्षतिग्रस्त नल से बेवजह नाले में बह रहा पानी , सुधार नहीं,शरारती तत्व भी नल टूटने का कारण: ग्रामीण महिलाएं :

post

अर्जुनी (रूपेश वर्मा) - स्थानीय बाजार चौक में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक व रंगमंच भवन पर नल जल योजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण किया गया है, किन्तु जनप्रतिनिधियों की अराजकता के कारण नल योजना पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रहा नल की मरम्मत नही होने के कारण पानी  बेवजह बह रहा है, जिसके चलते आसपास के रहवासियों को कभी कभी पानी उपलब्ध नही हो पा रहा।

उसी प्रकार सहकारी साख समिति के पास लगे नल जल योजना के अंतर्गत लगे नल का क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नाली में बह रहा है, इस पर प्रतिनिधियों को अवगत कराने पर ठीक कहे जाने की बात किया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद व्यवस्था बेहाल नजर आता है,इतना ही नही कई वार्डो में तो नल ही नही लगा है ग्रामीणों का कहना है कि मजबूत नल नही लगाने के कारण शरारती तत्व उसे उखाड़ या तोड़ देते है जिसकी समस्या पानी भरने वाली हम महिलाओं को होता है ।जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द इस अव्यवस्था पर अमल करने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीणों को कठनाईयों का सामना न करना पड़े।


अर्जुनी (रूपेश वर्मा) - स्थानीय बाजार चौक में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक व रंगमंच भवन पर नल जल योजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण किया गया है, किन्तु जनप्रतिनिधियों की अराजकता के कारण नल योजना पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रहा नल की मरम्मत नही होने के कारण पानी  बेवजह बह रहा है, जिसके चलते आसपास के रहवासियों को कभी कभी पानी उपलब्ध नही हो पा रहा।

उसी प्रकार सहकारी साख समिति के पास लगे नल जल योजना के अंतर्गत लगे नल का क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नाली में बह रहा है, इस पर प्रतिनिधियों को अवगत कराने पर ठीक कहे जाने की बात किया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद व्यवस्था बेहाल नजर आता है,इतना ही नही कई वार्डो में तो नल ही नही लगा है ग्रामीणों का कहना है कि मजबूत नल नही लगाने के कारण शरारती तत्व उसे उखाड़ या तोड़ देते है जिसकी समस्या पानी भरने वाली हम महिलाओं को होता है ।जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द इस अव्यवस्था पर अमल करने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीणों को कठनाईयों का सामना न करना पड़े।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!