भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय कप्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन इसके बाद भारत ने 33 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना शतक लगाया था. राजकोट में रोहित शर्मा के बल्ले से आया शतक, उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड् बनाए. रोहित बीते दो टेस्ट में सिर्फ 93 रन बना पाए थे, लेकिन राजकोट में उन्होंने 196 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान 4527 रन हो गए है. जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 4508 रन थे.
इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से भी आगे निकल गए. इस सूची में वीरेंद्र सहवाग टॉप पर हैं. धोनी के नाम टेस्ट में 78 छक्के हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम अब कुल 79 छक्के हो गए हैं.