कवर्धा । कबीरधाम जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल में 07 मार्च
को ग्राम टाटावाही में शिव कुमार पाली के बाड़ी एवं उससे लगे कच्ची दीवाल
किनारे एक बच्ची मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी सावन
सारथी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आसपास घटनास्थल का निरीक्षण
तथा उक्त घटना के संबंध में आसपास में रहने वाले लोगो तथा फॉरेस्ट गार्ड
से पूछताछ करने पर ग्राम के ही सुंदर लाल खरे की 7 साल की बच्ची का शव होना
पता चला। जिले के पुलिस कप्तान ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्राम
में कैम्प करके आरोपी के पतासाजी करने हेतु निर्देश दिए ।
पुलिस
अधीक्षक द्वारा पहले मृतिका के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान एवम संदेही
बीटगार्ड के शरीर पर इंज्युरी मार्क एवम प्राइवेट पार्ट में इंज्युरी के
निशान बताये गए थे। मीडिया में मामला उछलने के बाद थाना प्रभारी द्वारा
ग्राम के लोगो से बारीकी से पूछताछ करने से पुलिस की कहानी बदल गई। अब 14
वर्षीय नाबालिक को हत्या का आरोपी बताया जा रहा है।
मासूम बालिका का हत्यारा निकला विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक ?
7
वर्षीय बालिका की हत्या को लेकर जारी पुलिस की विज्ञप्ति में दिए गए घटना
के ब्योरे में घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे जिनका जवाब फिलहाल पुलिस के पास
नही है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मृतिका का रिस्तेदार विधि से
संघर्षरत बालक से गांव वालो के सामने ही पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम
कथन में घटना को कारित कर जुर्म स्वीकार किया।
कवर्धा । कबीरधाम जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल में 07 मार्च
को ग्राम टाटावाही में शिव कुमार पाली के बाड़ी एवं उससे लगे कच्ची दीवाल
किनारे एक बच्ची मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी सावन
सारथी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आसपास घटनास्थल का निरीक्षण
तथा उक्त घटना के संबंध में आसपास में रहने वाले लोगो तथा फॉरेस्ट गार्ड
से पूछताछ करने पर ग्राम के ही सुंदर लाल खरे की 7 साल की बच्ची का शव होना
पता चला। जिले के पुलिस कप्तान ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्राम
में कैम्प करके आरोपी के पतासाजी करने हेतु निर्देश दिए ।
पुलिस
अधीक्षक द्वारा पहले मृतिका के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान एवम संदेही
बीटगार्ड के शरीर पर इंज्युरी मार्क एवम प्राइवेट पार्ट में इंज्युरी के
निशान बताये गए थे। मीडिया में मामला उछलने के बाद थाना प्रभारी द्वारा
ग्राम के लोगो से बारीकी से पूछताछ करने से पुलिस की कहानी बदल गई। अब 14
वर्षीय नाबालिक को हत्या का आरोपी बताया जा रहा है।
मासूम बालिका का हत्यारा निकला विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक ?
7
वर्षीय बालिका की हत्या को लेकर जारी पुलिस की विज्ञप्ति में दिए गए घटना
के ब्योरे में घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे जिनका जवाब फिलहाल पुलिस के पास
नही है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मृतिका का रिस्तेदार विधि से
संघर्षरत बालक से गांव वालो के सामने ही पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम
कथन में घटना को कारित कर जुर्म स्वीकार किया।