छत्तीसगढी फिल्म चाहत 29 मार्च को होगी रिलीज:

post

भिलाई । खुश्बू फिल्म्स वल्र्ड के बेनर तले बनी एवं
खुश्बू जायसवाल द्वारा निर्मित तथा राजा खान द्वारा निर्देशित छॉलीवुड के
चाकलेटी हिरो आकाश सोनी एवं यास्मीन जायसवाल द्वारा अभिनित चर्चित
छत्तीसगढी फिल्म चाहत 29 मार्च से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, बिलासपुर
सहित पूरे छग में प्रदर्शित होने जा रही है।

फिल्म के लेखक एवं
निर्देशक राजा खान ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ में बनी सभी फिल्मों से हटकर
ये एक अनोखी प्रेम कहानी है। कहानी में बहुत ही टवीस्ट है जो  दर्शकों को
बहुत पसंद आयेगी। इसके गाने पिछले कई महिनों से रिंकू राजा यू ट्यूब चैनल
में रिलीज किया गया है, फिल्म के गानों दिल से दिल कनेक्ट हो गये, प्यार
होगे चोरी चोरी, ऐ गोरिया सहित सभी गानों को दर्शकों ने अपना अपार प्यार
दिया है जो भी गाना सुने है उनके दिल में इस फिल्म के गाने उतरते गये और
लोगों में आज भी इन गानों को गुनगुनाते सुना जा सकता है। इस फिल्म का
दर्शकों को शूटिंग के समय से ही बेहद इंतजार था जो अब खत्म होने जा रहा है
और अब शुक्रवार 29 मार्च से पूरे छग में रिलीज होने जा रही है।

फिल्म
की निर्माता डॉ. खुश्बू जयसवाल ने बताया कि इस फिल्म में छत्तीसगढी
फिल्मों के प्रसिद्ध स्टार जो चाकलेटी हिरो के नाम से मशहूर आकाश सोनी और
यास्मीन जयसवाल है। इसके अलावा फिल्म में रानू वर्मा,संजय जैन, पवन
मानिकपूरी, रिंकू राजा ने महती भूमिका निभाई है। हालांकि यास्मीन जायसवाल
की ये पहली फिल्म है लेकिन उन्होंने अपनी इस पहली ही फिल्म में बहुत ही
उम्दा रोल किया है। वहीं इसमें रिंकू राजा ने इंस्पेक्टर का बहुत ही
जर्बदस्त रोल किया है। इस फिल्म के लेखक राजा खान है और पहली बार वे
कोरियोग्राफी भी किये है।

ज्ञातव्य हो कि राजा खान की कहानी छॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर सभी
क्षेत्रीय फिल्मों से हटकर एक दम अलग ही रहती है कहीं भी किसी भी फिल्म से
मेल नही खाती है और कहानी एक अलग ही टवीस्ट लिये होती है, यही राजा खान की
अपनी अलग पहचान बनाकर रखी है। बतादे कि राजा खान द्वारा निर्देशित ये दूसरी
फिल्म है जो प्रदर्शित होने जा रही है, इससे पहले उनकी बहुचर्चित फिल्म
घरौदा प्रदर्षित हो चुकी है, जो शुद्ध पारिवारिक, कमेडी और एक बहुत ही
अच्छी संदेशप्रद कहानी थी जिसे सभी ने बहुत पसंद किया था। राजा खान ने
घरौदा में एक और प्रयोग करते हुए छॉलीवुड के चरित्र अभिनेता शमशीर सिवानी
से जबर्दस्त कॉमेडी करवाया था जो छॉलीवुड में बेहद ही चर्चा का विषय बना
था। इस फिल्म से जहां छॉलीवुड को एक नया कमेडियन मिला वही फिल्म से छॉलीवुड
को एक और बाप के रूप में संजय जैन मिले थे। इसके अलावा इस फिल्म से
छॉलीवुड को एक नया हिरो के रूप में रिंकू राजा मिले जो इनकी पहली छत्तीसगढी
फिल्म थी जिसकी हिरोईन लवली खान थी।

इस फिल्म के गीतकार ओमप्रकाश यादव, लक्ष्मण सियाराम, विनोद बोरकर, राहुल
डडसेना, सुभाष यादव, संगीतकार ओमप्रकाश यादव, कोरियोग्राफर राजा खान, संजू
तांडी, एनटीआर है जबकि गीतों को अपने मधुर और सुरीली आवाज से संजोया है ।
छॉलीवुड के सुपर गायक सुनील सोनी, ओमप्रकाश यादव, अनुराग शर्मा, अनुपमा
मिश्रा ने। इसके तो फाईट मास्टर टार्जन है।

छॉलीवुड के सभी
निर्देशकों, निर्माताओं व कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढी फिल्मों से जुडे
सभी लोगों को फिल्म देखने के लिए फिल्म की निर्माता डॉ. खुश्बू जायसवाल एवं
निर्देशक राजा खान ने आमंत्रित किया गया है। इसके लिए रायपुर के प्रभात
टॉकीज में प्रात: साढे 8 बजे बकायदा प्रिमियर शो रखा गया है।











भिलाई । खुश्बू फिल्म्स वल्र्ड के बेनर तले बनी एवं
खुश्बू जायसवाल द्वारा निर्मित तथा राजा खान द्वारा निर्देशित छॉलीवुड के
चाकलेटी हिरो आकाश सोनी एवं यास्मीन जायसवाल द्वारा अभिनित चर्चित
छत्तीसगढी फिल्म चाहत 29 मार्च से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी, बिलासपुर
सहित पूरे छग में प्रदर्शित होने जा रही है।

फिल्म के लेखक एवं
निर्देशक राजा खान ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ में बनी सभी फिल्मों से हटकर
ये एक अनोखी प्रेम कहानी है। कहानी में बहुत ही टवीस्ट है जो  दर्शकों को
बहुत पसंद आयेगी। इसके गाने पिछले कई महिनों से रिंकू राजा यू ट्यूब चैनल
में रिलीज किया गया है, फिल्म के गानों दिल से दिल कनेक्ट हो गये, प्यार
होगे चोरी चोरी, ऐ गोरिया सहित सभी गानों को दर्शकों ने अपना अपार प्यार
दिया है जो भी गाना सुने है उनके दिल में इस फिल्म के गाने उतरते गये और
लोगों में आज भी इन गानों को गुनगुनाते सुना जा सकता है। इस फिल्म का
दर्शकों को शूटिंग के समय से ही बेहद इंतजार था जो अब खत्म होने जा रहा है
और अब शुक्रवार 29 मार्च से पूरे छग में रिलीज होने जा रही है।

फिल्म
की निर्माता डॉ. खुश्बू जयसवाल ने बताया कि इस फिल्म में छत्तीसगढी
फिल्मों के प्रसिद्ध स्टार जो चाकलेटी हिरो के नाम से मशहूर आकाश सोनी और
यास्मीन जयसवाल है। इसके अलावा फिल्म में रानू वर्मा,संजय जैन, पवन
मानिकपूरी, रिंकू राजा ने महती भूमिका निभाई है। हालांकि यास्मीन जायसवाल
की ये पहली फिल्म है लेकिन उन्होंने अपनी इस पहली ही फिल्म में बहुत ही
उम्दा रोल किया है। वहीं इसमें रिंकू राजा ने इंस्पेक्टर का बहुत ही
जर्बदस्त रोल किया है। इस फिल्म के लेखक राजा खान है और पहली बार वे
कोरियोग्राफी भी किये है।

ज्ञातव्य हो कि राजा खान की कहानी छॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर सभी
क्षेत्रीय फिल्मों से हटकर एक दम अलग ही रहती है कहीं भी किसी भी फिल्म से
मेल नही खाती है और कहानी एक अलग ही टवीस्ट लिये होती है, यही राजा खान की
अपनी अलग पहचान बनाकर रखी है। बतादे कि राजा खान द्वारा निर्देशित ये दूसरी
फिल्म है जो प्रदर्शित होने जा रही है, इससे पहले उनकी बहुचर्चित फिल्म
घरौदा प्रदर्षित हो चुकी है, जो शुद्ध पारिवारिक, कमेडी और एक बहुत ही
अच्छी संदेशप्रद कहानी थी जिसे सभी ने बहुत पसंद किया था। राजा खान ने
घरौदा में एक और प्रयोग करते हुए छॉलीवुड के चरित्र अभिनेता शमशीर सिवानी
से जबर्दस्त कॉमेडी करवाया था जो छॉलीवुड में बेहद ही चर्चा का विषय बना
था। इस फिल्म से जहां छॉलीवुड को एक नया कमेडियन मिला वही फिल्म से छॉलीवुड
को एक और बाप के रूप में संजय जैन मिले थे। इसके अलावा इस फिल्म से
छॉलीवुड को एक नया हिरो के रूप में रिंकू राजा मिले जो इनकी पहली छत्तीसगढी
फिल्म थी जिसकी हिरोईन लवली खान थी।

इस फिल्म के गीतकार ओमप्रकाश यादव, लक्ष्मण सियाराम, विनोद बोरकर, राहुल
डडसेना, सुभाष यादव, संगीतकार ओमप्रकाश यादव, कोरियोग्राफर राजा खान, संजू
तांडी, एनटीआर है जबकि गीतों को अपने मधुर और सुरीली आवाज से संजोया है ।
छॉलीवुड के सुपर गायक सुनील सोनी, ओमप्रकाश यादव, अनुराग शर्मा, अनुपमा
मिश्रा ने। इसके तो फाईट मास्टर टार्जन है।

छॉलीवुड के सभी
निर्देशकों, निर्माताओं व कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढी फिल्मों से जुडे
सभी लोगों को फिल्म देखने के लिए फिल्म की निर्माता डॉ. खुश्बू जायसवाल एवं
निर्देशक राजा खान ने आमंत्रित किया गया है। इसके लिए रायपुर के प्रभात
टॉकीज में प्रात: साढे 8 बजे बकायदा प्रिमियर शो रखा गया है।











शयद आपको भी ये अच्छा लगे!