रिंकू सिंह का रॉकेट थ्रो पड़ा विराट की चीते सी रफ्तार के आगे फीका, कोहली ने :

post

नई दिल्ली.   रॉयल
चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मैदान पर हो और विराट कोहली मस्ती के मूड़ में
ना दिखे ऐसा कहां ही हो सकता है। शुक्रवार की शाम आरसीबी का मुकाबला केकेआर
से हुआ। इस मैच में कोहली का विराट रूप देखने को मिला जब उन्होंने 83 रनों
की नाबाद पारी खेली, जहां टीम का कोई खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा नहीं छू
पाया, वहां कोहली ने अकेले दम पर आरसीबी को 182 के स्कोर तक पहुंचाया।
कोहली ने अपनी इस पारी में बाउंड्री कम लगाई, मगर विकेट के बीच दौड़ने की
उनकी ताकत एक बार फिर उनके काम आई। इस दौरान रिंकू सिंह के रॉकेट थ्रो और
विराट कोहली की चीते सी रफ्तार के बीच भी अच्छा मुकाबला देखने को मिला।
यहां बाजी जरूर विराट ने ही मारी, मगर इसके बाद उन्होंने जो रिएक्शन दिया
वो अब सूर्खियां बटोर रहा है।

यह घटना आरसीबी की पारी के 15वें ओवर की है। सुनील नरेन की
पांचवी गेंद पर कोहली ने तेजी से प्रहार किया, गेंद स्वीपर कवर की दिशा में
तैनात रिंकू सिंह के हाथों में गई। कोहली जानते थे कि रिंकू एक शानदार
फील्डर हैं, मगर फिर भी उन्होंने यहां दो रन चुराना चाहा। जब कोहली दूसरे
रन के लिए मुड़े तो रिंकू सिंह ने रॉकेट थ्रो विकेट कीपर फिलिप सॉल्ट की ओर
फेंका, मगर कोहली ने डाइव लगाकर रन पूरा किया और अपनी फिटनेस का प्रमाण
दिया।

जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को नॉट आउट करार दिया तो वह
रिंकू सिंह को चिढ़ाते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हो रहा है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
ने विराट कोहली की 83 रनों की नाबाद पारी के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए।
कोहली के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार ना कर सकता।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को फिलप सॉल्ट (30) और सुनील
नेरन (47) ने तूफानी शुरुआत देते हुए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़े। इसके बाद
वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और कप्तान श्रेयस अय्यर की 39 रनों की नाबाद पारी
के दम पर टीम ने यह स्कोर 19 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।


नई दिल्ली.   रॉयल
चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मैदान पर हो और विराट कोहली मस्ती के मूड़ में
ना दिखे ऐसा कहां ही हो सकता है। शुक्रवार की शाम आरसीबी का मुकाबला केकेआर
से हुआ। इस मैच में कोहली का विराट रूप देखने को मिला जब उन्होंने 83 रनों
की नाबाद पारी खेली, जहां टीम का कोई खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा नहीं छू
पाया, वहां कोहली ने अकेले दम पर आरसीबी को 182 के स्कोर तक पहुंचाया।
कोहली ने अपनी इस पारी में बाउंड्री कम लगाई, मगर विकेट के बीच दौड़ने की
उनकी ताकत एक बार फिर उनके काम आई। इस दौरान रिंकू सिंह के रॉकेट थ्रो और
विराट कोहली की चीते सी रफ्तार के बीच भी अच्छा मुकाबला देखने को मिला।
यहां बाजी जरूर विराट ने ही मारी, मगर इसके बाद उन्होंने जो रिएक्शन दिया
वो अब सूर्खियां बटोर रहा है।

यह घटना आरसीबी की पारी के 15वें ओवर की है। सुनील नरेन की
पांचवी गेंद पर कोहली ने तेजी से प्रहार किया, गेंद स्वीपर कवर की दिशा में
तैनात रिंकू सिंह के हाथों में गई। कोहली जानते थे कि रिंकू एक शानदार
फील्डर हैं, मगर फिर भी उन्होंने यहां दो रन चुराना चाहा। जब कोहली दूसरे
रन के लिए मुड़े तो रिंकू सिंह ने रॉकेट थ्रो विकेट कीपर फिलिप सॉल्ट की ओर
फेंका, मगर कोहली ने डाइव लगाकर रन पूरा किया और अपनी फिटनेस का प्रमाण
दिया।

जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को नॉट आउट करार दिया तो वह
रिंकू सिंह को चिढ़ाते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हो रहा है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
ने विराट कोहली की 83 रनों की नाबाद पारी के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए।
कोहली के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार ना कर सकता।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को फिलप सॉल्ट (30) और सुनील
नेरन (47) ने तूफानी शुरुआत देते हुए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़े। इसके बाद
वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और कप्तान श्रेयस अय्यर की 39 रनों की नाबाद पारी
के दम पर टीम ने यह स्कोर 19 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!