दिनांक 11.05.2024 को थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्कूल के पास गांजा बिक्री हेतु ग्राहक तलाशते एक्टिवा वाहन सवार आरोपी अभय मिरचे, पिता कन्हैया लाल मिरचे, उम्र 23 साल, निवासी जय जवान चौक, गली नं. 02, थाना तेलीबांधा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्र सीजी/04/एन जे/6828 जुमला कीमती लगभग 65,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी पूर्व में नारकोटिक एक्ट, चोरी, मारपीट तथा अन्य प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
दिनांक 11.05.2024 को थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्कूल के पास गांजा बिक्री हेतु ग्राहक तलाशते एक्टिवा वाहन सवार आरोपी अभय मिरचे, पिता कन्हैया लाल मिरचे, उम्र 23 साल, निवासी जय जवान चौक, गली नं. 02, थाना तेलीबांधा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्र सीजी/04/एन जे/6828 जुमला कीमती लगभग 65,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी पूर्व में नारकोटिक एक्ट, चोरी, मारपीट तथा अन्य प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।