सारंगढ़ :: कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर सिंघनपुर गांव में किया गया आकस्मिक निरीक्षण, निरक्षण में अवैध भण्डारण का होना पाया गया:

post

सारंगढ़ - बिलाईगढ़ /17 मई 2024 :: कलेक्टर धर्मेश साहू  ज़िला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन एवम खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन मे प्राप्त शिकायत कोसिर क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर का आकस्मिक निरीक्षण की गई . निरक्षण दोरान खनिज रेत अवैध भंडारण होना पाया गया। मौका स्थल मे उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की भंडारित खनिज रेत लगभग 80-100 हाइवा है जिसे कृष्णा राजपूत निवासी सिंघनपुर द्वारा भंडारण किया गया है उक्त रेत जप्त कर ग्राम पंचायत सिंघनपुर के सुपुर्दगी मे कार्यवाही की गई तथा एक  हाइवा क्रमांक CG-11BJ-7593  जप्त कर थाना प्रभारी थाना सरसीवा के सुपुर्दगी मे दिया गया। 

 उक्त कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम २०१५ एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम १९५७ की धारा २१ के तहत की जाएगी।साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर महोदय के निर्देश पर की जायेगी। मौके पर निरक्षण के दौरान खनिज टीम दीपक पटेल अनुराग नंद, आदि समील हुए।


सारंगढ़ - बिलाईगढ़ /17 मई 2024 :: कलेक्टर धर्मेश साहू  ज़िला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन एवम खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन मे प्राप्त शिकायत कोसिर क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर का आकस्मिक निरीक्षण की गई . निरक्षण दोरान खनिज रेत अवैध भंडारण होना पाया गया। मौका स्थल मे उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की भंडारित खनिज रेत लगभग 80-100 हाइवा है जिसे कृष्णा राजपूत निवासी सिंघनपुर द्वारा भंडारण किया गया है उक्त रेत जप्त कर ग्राम पंचायत सिंघनपुर के सुपुर्दगी मे कार्यवाही की गई तथा एक  हाइवा क्रमांक CG-11BJ-7593  जप्त कर थाना प्रभारी थाना सरसीवा के सुपुर्दगी मे दिया गया। 

 उक्त कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम २०१५ एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम १९५७ की धारा २१ के तहत की जाएगी।साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर महोदय के निर्देश पर की जायेगी। मौके पर निरक्षण के दौरान खनिज टीम दीपक पटेल अनुराग नंद, आदि समील हुए।


...
...
...
...
...
...
...
...