रायपुर, दिनांक 28.08.2024 - 28 जुलाई 2024 को प्रार्थी इरफान मेघजी पिता स्वर्गीय नजीर मेगजी उम्र 37 वर्ष निवासी डी 2/301 रॉयल गार्डन कौसा मुंब्रा ठाणे महाराष्ट्र लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह 2016 से मुंबई से रायपुर अनवर ढेबर के यहां उसकी कंपनी ढेबर बिल्डकान में काम करने के लिए आया था। सन 2018 के बाद अनवर ढेबर ने इसे अपने एक प्रोजेक्ट लोटस टावर जो ढेबर सिटी, भाटागांव में स्थित है, उसमें रहने के लिए एक फ्लैट उपलब्ध कराया था। जहां यह सन 2018 से अपने परिवार के साथ रह रहा था।
दिसंबर 2023 में अनवर ढेबर की कंपनी से काम छोड़कर मुंबई चला गया था लेकिन निजी समान उक्त प्लेट में ही रखा था। दिनांक 30.03.2024 को यह मुंबई में था इसके मोबाइल नंबर में संजीव नाम का स्टाफ का फोन आया और बताए कि इसके घर का ताला तोड़कर तीन चार लोग घुसे हैं। पूछने पर पता चला कि सोहेल, पापा, निखिल खत्री घुसे हैं और घर से सामान लेकर गए हैं और संजीव ने बताए की इस पूरे चोरी के दौरान अनवर ढेबर वीडियो कॉल में उपस्थित था और उसके द्वारा फोन पर बोला जा रहा था कि घर में किसी भी हाल में घुसो ताला तोड़ना पड़ेगा तो तोड़ दो और जो भी समान हो ले आओ। इसकी जानकारी मिलने पर प्रार्थी दिनांक 15.04.2024 को सुबह जब रायपुर अपने फ्लैट पहुंचा तो पता चला कि फ्लैट से इसकी पत्नी का सोने का नथनी इस्तेमाली 06 नग कीमती लगभग ₹10000 एवं नगदी रकम ₹20000 कुल जुमला ₹30000 को आरोपीगण चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 235/2024 धारा 109, 454, 380, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण घटना दिनांक से अपने सकुनातो से फरार थे, एक आरोपी अनवर ढेबर शराब घोटाला मामला में पूर्व से जेल में निरुद्ध है। अन्य तीन आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी। दिनांक 27.08.2024 को एक आरोपी आसिफ अहमद खान उर्फ पापा पिता स्वर्गीय शरीफ अहमद खान उम्र 53 वर्ष निवासी अमरदीप टॉकीज के पीछे थाना गोल बाजार जिला रायपुर छत्तीसगढ़ माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिसकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपी से चोरी गई संपत्ति की बरामद की व अन्य जानकारी हेतु माननीय न्यायालय से आरोपी की एक दिवस पुलिस रिमांड ली गई है।
गिरफ्तार आरोपी - 01. आसिफ अहमद खान उर्फ पापा पिता स्वर्गीय शरीफ अहमद खान उम्र 53 वर्ष निवासी अमरदीप टॉकीज के पीछे थाना गोल बाजार जिला रायपुर।
रायपुर, दिनांक 28.08.2024 - 28 जुलाई 2024 को प्रार्थी इरफान मेघजी पिता स्वर्गीय नजीर मेगजी उम्र 37 वर्ष निवासी डी 2/301 रॉयल गार्डन कौसा मुंब्रा ठाणे महाराष्ट्र लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह 2016 से मुंबई से रायपुर अनवर ढेबर के यहां उसकी कंपनी ढेबर बिल्डकान में काम करने के लिए आया था। सन 2018 के बाद अनवर ढेबर ने इसे अपने एक प्रोजेक्ट लोटस टावर जो ढेबर सिटी, भाटागांव में स्थित है, उसमें रहने के लिए एक फ्लैट उपलब्ध कराया था। जहां यह सन 2018 से अपने परिवार के साथ रह रहा था।
दिसंबर 2023 में अनवर ढेबर की कंपनी से काम छोड़कर मुंबई चला गया था लेकिन निजी समान उक्त प्लेट में ही रखा था। दिनांक 30.03.2024 को यह मुंबई में था इसके मोबाइल नंबर में संजीव नाम का स्टाफ का फोन आया और बताए कि इसके घर का ताला तोड़कर तीन चार लोग घुसे हैं। पूछने पर पता चला कि सोहेल, पापा, निखिल खत्री घुसे हैं और घर से सामान लेकर गए हैं और संजीव ने बताए की इस पूरे चोरी के दौरान अनवर ढेबर वीडियो कॉल में उपस्थित था और उसके द्वारा फोन पर बोला जा रहा था कि घर में किसी भी हाल में घुसो ताला तोड़ना पड़ेगा तो तोड़ दो और जो भी समान हो ले आओ। इसकी जानकारी मिलने पर प्रार्थी दिनांक 15.04.2024 को सुबह जब रायपुर अपने फ्लैट पहुंचा तो पता चला कि फ्लैट से इसकी पत्नी का सोने का नथनी इस्तेमाली 06 नग कीमती लगभग ₹10000 एवं नगदी रकम ₹20000 कुल जुमला ₹30000 को आरोपीगण चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 235/2024 धारा 109, 454, 380, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण घटना दिनांक से अपने सकुनातो से फरार थे, एक आरोपी अनवर ढेबर शराब घोटाला मामला में पूर्व से जेल में निरुद्ध है। अन्य तीन आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी। दिनांक 27.08.2024 को एक आरोपी आसिफ अहमद खान उर्फ पापा पिता स्वर्गीय शरीफ अहमद खान उम्र 53 वर्ष निवासी अमरदीप टॉकीज के पीछे थाना गोल बाजार जिला रायपुर छत्तीसगढ़ माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिसकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपी से चोरी गई संपत्ति की बरामद की व अन्य जानकारी हेतु माननीय न्यायालय से आरोपी की एक दिवस पुलिस रिमांड ली गई है।
गिरफ्तार आरोपी - 01. आसिफ अहमद खान उर्फ पापा पिता स्वर्गीय शरीफ अहमद खान उम्र 53 वर्ष निवासी अमरदीप टॉकीज के पीछे थाना गोल बाजार जिला रायपुर।