सड़क किनारे सैलून में बाल कटवाते दिखे भाजपा सांसद संतोष पांडेय, बताई:

post

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय आज सड़क किनारे एक सैलून में बाल कटवाते नजर आए. इन तस्वीरों में दो खास क्षण दिखाई देते है, पहला सड़क किनारे बाल कटवाकर सांसद का सरल स्वभाव. दूसरा सैलून के मालिक हीरा ठाकुर के जज्बे की कहानी.

सांसद संतोष पांडेय ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर तस्वीरों के साथ एक जज्बे की कहानी शेयर की. उन्होंने लिखा कि मेहनत करने के लिए साधन व संसाधन नहीं बल्कि जज्बे की जरुरत होती है. ऐसे ही जज्बे से लबरेज हैं, हमारे हीरा ठाकुर भाई. हीरा भाई युवा है और इनका खुद का सैलून है.

उन्होंने कहा कि सैलून ऐसा जो दिल्ली के नार्थ एवेन्यू के एक गार्डन में हैं, जहां लक्जरी कुर्सी तो नहीं लेकिन ईटों से बनी कुर्सी है और जहां मैं विगत पांच वर्षों से इनके ग्राहक के रूप में सेलून में आता हूं. हीरा भाई माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा भी दे रहें, जो सिर्फ यूपीआई से पेमेंट लेते हैं. आज भी जब लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हुई तो मैं इनके पास चला आया और इनसे ढेर सारी बातें की. हीरा भाई बहुत से युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, की मेहनत करने के लिए आपको अवसर बहुत मिलते हैं बस यह जरुरी है की आप उसे कैसे, कब और कहां चुनते हैं.


रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय आज सड़क किनारे एक सैलून में बाल कटवाते नजर आए. इन तस्वीरों में दो खास क्षण दिखाई देते है, पहला सड़क किनारे बाल कटवाकर सांसद का सरल स्वभाव. दूसरा सैलून के मालिक हीरा ठाकुर के जज्बे की कहानी.

सांसद संतोष पांडेय ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर तस्वीरों के साथ एक जज्बे की कहानी शेयर की. उन्होंने लिखा कि मेहनत करने के लिए साधन व संसाधन नहीं बल्कि जज्बे की जरुरत होती है. ऐसे ही जज्बे से लबरेज हैं, हमारे हीरा ठाकुर भाई. हीरा भाई युवा है और इनका खुद का सैलून है.

उन्होंने कहा कि सैलून ऐसा जो दिल्ली के नार्थ एवेन्यू के एक गार्डन में हैं, जहां लक्जरी कुर्सी तो नहीं लेकिन ईटों से बनी कुर्सी है और जहां मैं विगत पांच वर्षों से इनके ग्राहक के रूप में सेलून में आता हूं. हीरा भाई माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा भी दे रहें, जो सिर्फ यूपीआई से पेमेंट लेते हैं. आज भी जब लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हुई तो मैं इनके पास चला आया और इनसे ढेर सारी बातें की. हीरा भाई बहुत से युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, की मेहनत करने के लिए आपको अवसर बहुत मिलते हैं बस यह जरुरी है की आप उसे कैसे, कब और कहां चुनते हैं.


...
...
...
...
...
...
...
...