रायपुरः ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासाा किया है कि 28 दिसंबर को आबकारी घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लकमा, उनके पुत्र हरीश कवासी और अन्य नजदीकी लोगों के यहां की गई छापेमारी में घोटाले से संबंधित जरूरी सबूत मिले हैं। ईडी ने अपने शोसल मीडिया एक्स पर लिखा हैंः
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 28.12.2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप, ईडी घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया है। इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं।
पुछताछ के लिए किया तलब- ईडी ने कवासी लकमा समेत सभी संबंधितों को ईडी दफ्तर में पुछताछ के लिए बुलाया है। कल कवासी लकमा और उनके पुत्र हरीश कबासी से पुछताछ होगी। अन्य लोगों को भी पुछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है।
रायपुरः ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासाा किया है कि 28 दिसंबर को आबकारी घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लकमा, उनके पुत्र हरीश कवासी और अन्य नजदीकी लोगों के यहां की गई छापेमारी में घोटाले से संबंधित जरूरी सबूत मिले हैं। ईडी ने अपने शोसल मीडिया एक्स पर लिखा हैंः
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत 28.12.2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप, ईडी घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया है। इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं।
पुछताछ के लिए किया तलब- ईडी ने कवासी लकमा समेत सभी संबंधितों को ईडी दफ्तर में पुछताछ के लिए बुलाया है। कल कवासी लकमा और उनके पुत्र हरीश कबासी से पुछताछ होगी। अन्य लोगों को भी पुछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है।