रायपुरः करीब तीन हजार करोड़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश कवासी से ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी। इस मामले में सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू, सुशील ओझा और ठेकेदार राजभुवन कुशवाहा से भी पूछताछ होने की संभावना है। ED ने 28 दिसंबर को पूर्व मंत्री लखमा, उनके पुत्र और अन्य सहयोगियों के निवास पर छापा मारा था।
ईडी को देंगे जानकारी
शराब घोटाला मामले में ED के समन्स पर कवासी लखमा ने कहा कि, मैं कानून को मानता हूं कल मैं पूरी जानकारी दूंगा। जो आरोप लगाए गए हैं उनका कल ईडी को जवाब देंगे, जो दस्तावेज मांगे गए हैं वह भी ED को देंगे।
हो सकती है गिरफ्तारी
ईडी ने कवासी लकमा, हरीश लकमा और अन्य को पहले भी ईडी दफ्तर में पुछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वो पुछताछ के लिए ईडी दफ्तर नही पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यदि कवासी और उनके सहयोगी आज भी ईडी दफ्तर नही जायेंगे तो उनके उपर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है।
दस बिन्दुओं पर ईडी करेगी पुछताछ
बताया जा रहा है कि ईडी ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को डिकोड करने और तलाशी के बाद जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर सवाल तैयार किए है। इसके आधार पर 10 बिंदुओ पर पूछताछ कर बयान दर्ज किया जाएगा। ईडी ने दावा किया कि उसने ऐसे इनपुट जुटाए हैं, जिनसे पता चलता है कि शराब घोटाले से अर्जित रकम का हिस्सा कवासी लखमा तक पहुंचता था।
तलाशी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज भी मिले है। इस आय का इस्तेमाल करने की जानकारी भी मिली है। इनके संबंध में छापेमारी की जद में आने वाले उक्त सभी से पूछताछ करना है। बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को रायपुर, धमतरी और सुकमा स्थित 7 ठिकानों में छापामारा था। इसके पूरा होने के बाद कवासी लखमा अपने गृह जिले सुकमा चले गए थे।
रायपुरः करीब तीन हजार करोड़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश कवासी से ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी। इस मामले में सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू, सुशील ओझा और ठेकेदार राजभुवन कुशवाहा से भी पूछताछ होने की संभावना है। ED ने 28 दिसंबर को पूर्व मंत्री लखमा, उनके पुत्र और अन्य सहयोगियों के निवास पर छापा मारा था।
ईडी को देंगे जानकारी
शराब घोटाला मामले में ED के समन्स पर कवासी लखमा ने कहा कि, मैं कानून को मानता हूं कल मैं पूरी जानकारी दूंगा। जो आरोप लगाए गए हैं उनका कल ईडी को जवाब देंगे, जो दस्तावेज मांगे गए हैं वह भी ED को देंगे।
हो सकती है गिरफ्तारी
ईडी ने कवासी लकमा, हरीश लकमा और अन्य को पहले भी ईडी दफ्तर में पुछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वो पुछताछ के लिए ईडी दफ्तर नही पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यदि कवासी और उनके सहयोगी आज भी ईडी दफ्तर नही जायेंगे तो उनके उपर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है।
दस बिन्दुओं पर ईडी करेगी पुछताछ
बताया जा रहा है कि ईडी ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को डिकोड करने और तलाशी के बाद जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर सवाल तैयार किए है। इसके आधार पर 10 बिंदुओ पर पूछताछ कर बयान दर्ज किया जाएगा। ईडी ने दावा किया कि उसने ऐसे इनपुट जुटाए हैं, जिनसे पता चलता है कि शराब घोटाले से अर्जित रकम का हिस्सा कवासी लखमा तक पहुंचता था।
तलाशी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज भी मिले है। इस आय का इस्तेमाल करने की जानकारी भी मिली है। इनके संबंध में छापेमारी की जद में आने वाले उक्त सभी से पूछताछ करना है। बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को रायपुर, धमतरी और सुकमा स्थित 7 ठिकानों में छापामारा था। इसके पूरा होने के बाद कवासी लखमा अपने गृह जिले सुकमा चले गए थे।