दोस्त की शादी में Katrina Kaif ने Sasural Genda Phool पर किया डांस, फैंस ने कहा- :

post

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ  को आखीरी बार साल 2023 में आई फिल्म टाईगर 3  में नजर आई थीं. उनको फैंस हमेशा से उनको ‘आदर्श बहू’ का टैग देते आए हैं, जिसको वो समय समय पर साबित भी करती रहती हैं. वहीं, अब हाल ही में कैटरीना कैफ  का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Katrina kaif danced in sasural genda phool in her friends wedding, viral  viral on social media -Hindi Filmibeat

सामने आए वीडियो में कैटरीना कैफ  दोस्त की शादी में ‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरत अदाएं, शानदार एक्सप्रेशंस और ग्रेसफुल डांस स्टेप्स ने सभी का दिल जीत लिया है. हल्के नीले रंग के लहंगे में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने डांस के साथ-साथ अपनी सादगी से भी हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं. वीडियो में उनके साथ और भी लड़कियां डांस करती दिख रही हैं.

इस डांस को देखकर वहां मौजूद बाकी लोग भी तालियां बजाकर उनको चियर कर रहे हैं. कैटरीना कैफ के इस डांस वीडियो पर फैंस ने ढेरों तारीफों की बारिश कर रहे हैं. किसी ने उन्हें ‘ग्रेस की मूरत’ कहा, तो किसी ने उनकी अदाओं को ‘बेहद दिलकश’ बताया. तो किसी ने उन्हें ‘परफेक्ट बहू’ कहा है. शादी के बाद से ही कैटरीना अपने ससुराल में पूरी तरह रच-बस गई हैं. वे अक्सर पंजाबी त्योहारों और पारिवारिक इंवेट्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.

हाल ही में कैटरीना कैफ  अपनी सासू मां के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने संगम में स्नान भी किया था. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं लकी फील कर रही हूं’. उन्होंने कहा था, ‘मुझे बहुत सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है कि इस बार यहां आ सकी. मैं बेहद खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से आशीर्वाद लिया. यहां की एनर्जी, खूबसूरती और महत्व को महसूस करना बहुत खास अनुभव है. मैं पूरा दिन यहां बिताने के लिए उत्साहित हूं’.


बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ  को आखीरी बार साल 2023 में आई फिल्म टाईगर 3  में नजर आई थीं. उनको फैंस हमेशा से उनको ‘आदर्श बहू’ का टैग देते आए हैं, जिसको वो समय समय पर साबित भी करती रहती हैं. वहीं, अब हाल ही में कैटरीना कैफ  का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Katrina kaif danced in sasural genda phool in her friends wedding, viral  viral on social media -Hindi Filmibeat

सामने आए वीडियो में कैटरीना कैफ  दोस्त की शादी में ‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरत अदाएं, शानदार एक्सप्रेशंस और ग्रेसफुल डांस स्टेप्स ने सभी का दिल जीत लिया है. हल्के नीले रंग के लहंगे में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने डांस के साथ-साथ अपनी सादगी से भी हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं. वीडियो में उनके साथ और भी लड़कियां डांस करती दिख रही हैं.

इस डांस को देखकर वहां मौजूद बाकी लोग भी तालियां बजाकर उनको चियर कर रहे हैं. कैटरीना कैफ के इस डांस वीडियो पर फैंस ने ढेरों तारीफों की बारिश कर रहे हैं. किसी ने उन्हें ‘ग्रेस की मूरत’ कहा, तो किसी ने उनकी अदाओं को ‘बेहद दिलकश’ बताया. तो किसी ने उन्हें ‘परफेक्ट बहू’ कहा है. शादी के बाद से ही कैटरीना अपने ससुराल में पूरी तरह रच-बस गई हैं. वे अक्सर पंजाबी त्योहारों और पारिवारिक इंवेट्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.

हाल ही में कैटरीना कैफ  अपनी सासू मां के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने संगम में स्नान भी किया था. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं लकी फील कर रही हूं’. उन्होंने कहा था, ‘मुझे बहुत सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है कि इस बार यहां आ सकी. मैं बेहद खुश और आभारी हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से आशीर्वाद लिया. यहां की एनर्जी, खूबसूरती और महत्व को महसूस करना बहुत खास अनुभव है. मैं पूरा दिन यहां बिताने के लिए उत्साहित हूं’.


...
...
...
...
...
...
...
...