रमण मन्दिर वार्ड नम्बर 14 में एक सप्ताह से पाईप लाईन से पानी नहीं आ रहा था, वार्ड पार्षद श्री सूर्यकान्त राठौड़ जोन 2 कमिश्नर सहित पाईप लाईन ट्रेस करने निकले, तो रेल्वे स्टेशन के सामने पाईप लाईन में दो जगह लीकेज मिला, एयरटेल कम्पनी ने केबल डालने कार्य के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त कर दी, वार्ड पार्षद एवं जोन कमिश्नर ने कर्मचारियों को एयरटेल कम्पनी पर 50 हजार रूपये जुर्माना करने निर्देश दिए, पार्षद ने तत्काल पाईप लाईन मरम्मत कार्य गडढा खोदकर प्रारम्भ करवाया, मरम्मत कार्य जारी
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के तहत रमण मन्दिर वार्ड नम्बर 14 के क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से अचानक पेयजल आपूर्ति की समस्या है. इसके पूर्व पाईप लाईन से पानी आता रहा, अब पाईप लाईन से पानी नहीं आ रहा है. वार्डवासियों की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेकर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने आज नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के साथ वार्ड के समीप रेल्वे स्टेशन के पास पाईप लाईन को ट्रेस किया, तो उन्हें वहाँ पर पाईप लाईन में दो जगह लीकेज मिला. यह लीकेज एयरटेल कम्पनी द्वारा केबल डालने के कार्य के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त करने से हुआ है. वार्ड पार्षद और जोन 2 जोन कमिश्नर ने कर्मचारियों को एयरटेल कम्पनी पर 50 हजार रूपये जुर्माना करने और कम्पनी द्वारा जुर्माना नहीं देने की स्थिति में नगर निगम जोन 2 क्षेत्र में एयरटेल कम्पनी को केबल कार्य नहीं करने दिए जाने के निर्देश दिए हैँ. वार्ड पार्षद श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने अपने सामने गडढा खोदवाकर राजधानी शहर रायपुर के रेल्वे स्टेशन के सामने पाईप लाईन में आये लीकेज की तत्काल मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करवाया है. दो स्थानों पर पाईप लाईन लीकेज मिला है, जिसकी मरम्मत करवाई जा रही है.
रमण मन्दिर वार्ड नम्बर 14 में एक सप्ताह से पाईप लाईन से पानी नहीं आ रहा था, वार्ड पार्षद श्री सूर्यकान्त राठौड़ जोन 2 कमिश्नर सहित पाईप लाईन ट्रेस करने निकले, तो रेल्वे स्टेशन के सामने पाईप लाईन में दो जगह लीकेज मिला, एयरटेल कम्पनी ने केबल डालने कार्य के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त कर दी, वार्ड पार्षद एवं जोन कमिश्नर ने कर्मचारियों को एयरटेल कम्पनी पर 50 हजार रूपये जुर्माना करने निर्देश दिए, पार्षद ने तत्काल पाईप लाईन मरम्मत कार्य गडढा खोदकर प्रारम्भ करवाया, मरम्मत कार्य जारी
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के तहत रमण मन्दिर वार्ड नम्बर 14 के क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से अचानक पेयजल आपूर्ति की समस्या है. इसके पूर्व पाईप लाईन से पानी आता रहा, अब पाईप लाईन से पानी नहीं आ रहा है. वार्डवासियों की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेकर वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने आज नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के साथ वार्ड के समीप रेल्वे स्टेशन के पास पाईप लाईन को ट्रेस किया, तो उन्हें वहाँ पर पाईप लाईन में दो जगह लीकेज मिला. यह लीकेज एयरटेल कम्पनी द्वारा केबल डालने के कार्य के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त करने से हुआ है. वार्ड पार्षद और जोन 2 जोन कमिश्नर ने कर्मचारियों को एयरटेल कम्पनी पर 50 हजार रूपये जुर्माना करने और कम्पनी द्वारा जुर्माना नहीं देने की स्थिति में नगर निगम जोन 2 क्षेत्र में एयरटेल कम्पनी को केबल कार्य नहीं करने दिए जाने के निर्देश दिए हैँ. वार्ड पार्षद श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने अपने सामने गडढा खोदवाकर राजधानी शहर रायपुर के रेल्वे स्टेशन के सामने पाईप लाईन में आये लीकेज की तत्काल मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करवाया है. दो स्थानों पर पाईप लाईन लीकेज मिला है, जिसकी मरम्मत करवाई जा रही है.