रायपुर। महापौर मीनल चौबे आज सुबह रायपुर के बूढ़ातालाब में पहुंची. इस दौरान बूढ़ातालाब में बन रहे चौपाटी का निरीक्षण करते हुए इससे होने वाली आम जनता को समस्याओं की जानकारी ली. महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों के साथ तालाब किनारे बने फुटपाथ का निरीक्षण किया. लोगों के चलने-टहलने वाली जगह पर लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर लगा कर बनाई जा रही चौपाटी को हटाने को लेकर लगातार लड़ाई लड़ने की बात कही. इस दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी महापौर ने फटकार लगाई.
महापौर मीनल चौबे ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि बूढ़ातालाब हमारी ऐतिहासिक धरोहर है. बूढ़ातालाब के बाजू में बन रहे चौपाटी की आसपास के लोगों से शिकायतें आ रही थी. इस पर आज मैने आयुक्त के साथ विजिट किया. मैं देखकर आश्चर्यचकित हूं कि स्मार्टसिटी ने जो करोड़ों रुपए खर्च कर पाथवे बनाया था, जिसमें हमें सब्जबाग दिखाया गया था, इसमें जनता के चलने के लिए जगह होगी. जनता को सुकून मिलेगा. आज हम जब आकर देख रहे हैं, तो लगभग सौ दुकानें खुलने के कगार पर हैं, जिसका हम विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी ने इस प्रापर्टी की पर्यटन विभाग को हैंडओवर कर दिया है. और पर्यटन विभाग ने किसी एजेंसी के साथ एमओयू किया इस तरह की चौपाटी बनाने के लिए. पर्यटन विभाग का उद्देश्य है कि नगर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करना. न कि उसका व्यवसायीकरण करना. अगर व्यवसायीकरण कर बूढ़ातालाब को मेंटेन करना होता तो नगर निगम भी कर लेगा. हम इस कृत्य का कड़ा विरोध करते हैं.
बूढ़ातालाब के सामने शहर का सबसे पुराना स्कूल है, दानी स्कूल. लोग बताते हैं कि चौपाटी में शराब बेचने का भी अनुबंध हुआ है. तो इस प्रकार की दुर्घटना ही हम होने ही नहीं देंगे. यह शहर का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है. दानी स्कूल में मेरी शिक्षा हुई है. जिस प्रकार से पर्यटन विभाग एजेंसी की आड़ में कर रहा है, वह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. बूढ़ातालाब में पूरे शहर की जनता आती है. उसका इस तरह से व्यवसायीकरण नहीं होने देंगे.
रायपुर। महापौर मीनल चौबे आज सुबह रायपुर के बूढ़ातालाब में पहुंची. इस दौरान बूढ़ातालाब में बन रहे चौपाटी का निरीक्षण करते हुए इससे होने वाली आम जनता को समस्याओं की जानकारी ली. महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों के साथ तालाब किनारे बने फुटपाथ का निरीक्षण किया. लोगों के चलने-टहलने वाली जगह पर लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर लगा कर बनाई जा रही चौपाटी को हटाने को लेकर लगातार लड़ाई लड़ने की बात कही. इस दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी महापौर ने फटकार लगाई.
महापौर मीनल चौबे ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि बूढ़ातालाब हमारी ऐतिहासिक धरोहर है. बूढ़ातालाब के बाजू में बन रहे चौपाटी की आसपास के लोगों से शिकायतें आ रही थी. इस पर आज मैने आयुक्त के साथ विजिट किया. मैं देखकर आश्चर्यचकित हूं कि स्मार्टसिटी ने जो करोड़ों रुपए खर्च कर पाथवे बनाया था, जिसमें हमें सब्जबाग दिखाया गया था, इसमें जनता के चलने के लिए जगह होगी. जनता को सुकून मिलेगा. आज हम जब आकर देख रहे हैं, तो लगभग सौ दुकानें खुलने के कगार पर हैं, जिसका हम विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी ने इस प्रापर्टी की पर्यटन विभाग को हैंडओवर कर दिया है. और पर्यटन विभाग ने किसी एजेंसी के साथ एमओयू किया इस तरह की चौपाटी बनाने के लिए. पर्यटन विभाग का उद्देश्य है कि नगर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करना. न कि उसका व्यवसायीकरण करना. अगर व्यवसायीकरण कर बूढ़ातालाब को मेंटेन करना होता तो नगर निगम भी कर लेगा. हम इस कृत्य का कड़ा विरोध करते हैं.
बूढ़ातालाब के सामने शहर का सबसे पुराना स्कूल है, दानी स्कूल. लोग बताते हैं कि चौपाटी में शराब बेचने का भी अनुबंध हुआ है. तो इस प्रकार की दुर्घटना ही हम होने ही नहीं देंगे. यह शहर का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है. दानी स्कूल में मेरी शिक्षा हुई है. जिस प्रकार से पर्यटन विभाग एजेंसी की आड़ में कर रहा है, वह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. बूढ़ातालाब में पूरे शहर की जनता आती है. उसका इस तरह से व्यवसायीकरण नहीं होने देंगे.