अलीगढ़ में होने वाले दामाद संग भागी सास का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग सका है. उधर, महिला के पति और उसकी बेटी ने खुद को घर में कैद करके रख लिया है. वो किसी से भी बात नहीं कर रहे. बस इतना कहा- भगवान ऐसी मां किसी को न दे. एक साथ भागे प्रेमी जोड़े की लोकेशन पुलिस को उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली थी. यूपी पुलिस वहां पहुंच भी गई है. लेकिन दोनों का पता नहीं लग पा रहा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दोनों ने लोकेशन बदल ली है?
मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां जितेंद्र कुमार का परिवार रहता है. घर में पत्नी और बेटी हैं. बेटी की शादी छर्रा इलाके के राहुल संग तय की गई थी. शादी के कार्ड तक बंट गए थे. लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. जब ये बात दुल्हन के परिवार को पता चली तो वो सदमे में आ गए.
दुल्हन के पिता ने अपनी पत्नी और दूल्हा, दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. क्योंकि पत्नी घर में रखे 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश लेकर भागी है. पति जितेंद्र ने कहा- मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. मैंने उसके लिए दहेज का सामान जोड़कर रखा था. 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश भी घर पर रखा था, ताकि बेटी को विदाई के वक्त दे सकूं. लेकिन घर आया तो मेरी बीवी ने ऐसा कांड कर दिया, जिसका मुझ अभी तक यकीन नहीं हो रहा है.
जितेंद्र ने कहा- मैंने राहुल को फोन किया. पहले तो उसने मना कर दिया कि मेरी बीवी उसके साथ नहीं है. लेकिन बाद में उसने मान लिया और मुझे ही हड़काने लगा कि 20 साल रह लिए ना तुम अपनी बीवी के साथ. तुमने उसे बहुत टॉर्चर दिया है. अब उसे भूल जाओ.
दुल्हन और उसके पिता की मांग
अब दुल्हन शिवानी और उसके पिता जितेंद्र की मांग है- सास-दामाद दोनों को जहां और जैसे भी रहना है, वो रहें. हमारे लिए वो मर चुके हैं. बस हमें सारा सामान वापस चाहिए जो महिला घर से लेकर भागी है. क्योंकि जब महिला घर से भागी को घर में 10 रुपये तक उसने नहीं छोड़े.
पुलिस की तफ्तीश कहां तक पहुंची?
दूसरी तरफ, यूपी पुलिस को प्रेमी जोड़े की लोकेशन तो पता चली थी, लेकिन वो कहां छिपे हैं अभी तक पता नहीं लग पाया. अब फिर से सर्विलांस टीम की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. दरअसल, दूल्हा राहुल पहले रुद्रपुर में नौकरी करता था. दोनों भागकर रुद्रपुर ही गए हैं. वहीं, दुल्हन और उसके पिता अब किसी से भी बात नहीं कर रहे. उन्होंने खुद को घर में एक तरह से कैद कर लिया है.
अलीगढ़ में होने वाले दामाद संग भागी सास का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग सका है. उधर, महिला के पति और उसकी बेटी ने खुद को घर में कैद करके रख लिया है. वो किसी से भी बात नहीं कर रहे. बस इतना कहा- भगवान ऐसी मां किसी को न दे. एक साथ भागे प्रेमी जोड़े की लोकेशन पुलिस को उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली थी. यूपी पुलिस वहां पहुंच भी गई है. लेकिन दोनों का पता नहीं लग पा रहा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दोनों ने लोकेशन बदल ली है?
मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां जितेंद्र कुमार का परिवार रहता है. घर में पत्नी और बेटी हैं. बेटी की शादी छर्रा इलाके के राहुल संग तय की गई थी. शादी के कार्ड तक बंट गए थे. लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. जब ये बात दुल्हन के परिवार को पता चली तो वो सदमे में आ गए.
दुल्हन के पिता ने अपनी पत्नी और दूल्हा, दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. क्योंकि पत्नी घर में रखे 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश लेकर भागी है. पति जितेंद्र ने कहा- मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. मैंने उसके लिए दहेज का सामान जोड़कर रखा था. 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश भी घर पर रखा था, ताकि बेटी को विदाई के वक्त दे सकूं. लेकिन घर आया तो मेरी बीवी ने ऐसा कांड कर दिया, जिसका मुझ अभी तक यकीन नहीं हो रहा है.
जितेंद्र ने कहा- मैंने राहुल को फोन किया. पहले तो उसने मना कर दिया कि मेरी बीवी उसके साथ नहीं है. लेकिन बाद में उसने मान लिया और मुझे ही हड़काने लगा कि 20 साल रह लिए ना तुम अपनी बीवी के साथ. तुमने उसे बहुत टॉर्चर दिया है. अब उसे भूल जाओ.
दुल्हन और उसके पिता की मांग
अब दुल्हन शिवानी और उसके पिता जितेंद्र की मांग है- सास-दामाद दोनों को जहां और जैसे भी रहना है, वो रहें. हमारे लिए वो मर चुके हैं. बस हमें सारा सामान वापस चाहिए जो महिला घर से लेकर भागी है. क्योंकि जब महिला घर से भागी को घर में 10 रुपये तक उसने नहीं छोड़े.
पुलिस की तफ्तीश कहां तक पहुंची?
दूसरी तरफ, यूपी पुलिस को प्रेमी जोड़े की लोकेशन तो पता चली थी, लेकिन वो कहां छिपे हैं अभी तक पता नहीं लग पाया. अब फिर से सर्विलांस टीम की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. दरअसल, दूल्हा राहुल पहले रुद्रपुर में नौकरी करता था. दोनों भागकर रुद्रपुर ही गए हैं. वहीं, दुल्हन और उसके पिता अब किसी से भी बात नहीं कर रहे. उन्होंने खुद को घर में एक तरह से कैद कर लिया है.