पीसीसी दीपक बैज ने राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना:

post

बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित राजीव कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला ।प्रेसवार्ता में पीसीसी चीफ ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी की साय सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है।जिस तरह से जनता से वादा करके सत्ता में भाजपा आई है जनता को अब अहसास हो गया है कि चूक हो गई।आने वाले समय में इस सरकार को सबक सिखाना है।उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार बस्तर की खनिज संपदा को निजी उद्योगपतियों को बेचने आतुर है।
एनएमडीसी बेहतर काम कर रही है और यह सरकारी उपक्रम भी है इसके आड़ में निजी उद्योगपतियों को खनिज संपदा बेचने का भाजपा का यह खेल कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्सलर और रूंगटा को यह खदान बेचने की तैयारी कर ली है।इस बात को लेकर हमारी शंका भी थी और यह सही निकली। उन्होंने यह भी कहा कि युद्धविराम हो चुका है और अमेरिका के दवाब के सामने सरकार झुक गई देश की जनता हतप्रभ है कि हमारे देश का फैसला अमेरिका कैसे ले सकता है?
इस हेतु संविधान बचाओ यात्रा भी कांग्रेस पार्टी हर जिले में निकालेगी।इंद्रावती नदी सूख चुकी है चित्रकोट जगदलपुर लगभग 40किलोमीटर के लोगों को यह पानी मिलना चाहिए। कांग्रेस के दवाब के कारण इंद्रावती को बचाया जा सका यह सभी जानते हैं। कांग्रेस शासन काल में जिले के दस हजार से भी अधिक आदिवासियों ने आंदोलन कर नंदराज पहाड़ को बिकने से बचाया था सरकार किसी गलतफहमी में न रहे।उन्होंने हाल में हुए करेगुटा नक्सली घटना पर भी संदेह जाहिर करते कहा कि सरकार इस मामले में कुछ छिपा रही है।जीरम घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना की सच्चाई सामने आना चाहिए।केंद्र सरकार ने इस मामले को प्राथमिकता नहीं दी और एनआईए ने भी पारदर्शिता से काम नहीं किया। इस घटना को दबाने की कोशिश हुई।

बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित राजीव कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला ।प्रेसवार्ता में पीसीसी चीफ ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी की साय सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है।जिस तरह से जनता से वादा करके सत्ता में भाजपा आई है जनता को अब अहसास हो गया है कि चूक हो गई।आने वाले समय में इस सरकार को सबक सिखाना है।उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार बस्तर की खनिज संपदा को निजी उद्योगपतियों को बेचने आतुर है।
एनएमडीसी बेहतर काम कर रही है और यह सरकारी उपक्रम भी है इसके आड़ में निजी उद्योगपतियों को खनिज संपदा बेचने का भाजपा का यह खेल कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्सलर और रूंगटा को यह खदान बेचने की तैयारी कर ली है।इस बात को लेकर हमारी शंका भी थी और यह सही निकली। उन्होंने यह भी कहा कि युद्धविराम हो चुका है और अमेरिका के दवाब के सामने सरकार झुक गई देश की जनता हतप्रभ है कि हमारे देश का फैसला अमेरिका कैसे ले सकता है?
इस हेतु संविधान बचाओ यात्रा भी कांग्रेस पार्टी हर जिले में निकालेगी।इंद्रावती नदी सूख चुकी है चित्रकोट जगदलपुर लगभग 40किलोमीटर के लोगों को यह पानी मिलना चाहिए। कांग्रेस के दवाब के कारण इंद्रावती को बचाया जा सका यह सभी जानते हैं। कांग्रेस शासन काल में जिले के दस हजार से भी अधिक आदिवासियों ने आंदोलन कर नंदराज पहाड़ को बिकने से बचाया था सरकार किसी गलतफहमी में न रहे।उन्होंने हाल में हुए करेगुटा नक्सली घटना पर भी संदेह जाहिर करते कहा कि सरकार इस मामले में कुछ छिपा रही है।जीरम घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना की सच्चाई सामने आना चाहिए।केंद्र सरकार ने इस मामले को प्राथमिकता नहीं दी और एनआईए ने भी पारदर्शिता से काम नहीं किया। इस घटना को दबाने की कोशिश हुई।

...
...
...
...
...
...
...
...