फोबस की 30 युवा उद्यमियो की सूची मे रायपुर का प्रांजल भी:

post

रायपुर। शहर के 28 वर्षीय प्रांजल गोस्वामी फोबस द्वारा 20 अप्रैल को जारी की गई इटरप्राईजेस टेक्नालाजी कैटेगरी में 30 वर्ष से कम आयु वर्ग के 30 एशिया 2021 के सूची में शामिल किए गये है।



इस सूची में एशिया के 30 वर्ष से कम उम्र के 10 विभिन्न वर्ग के 30 युवा उद्यमियों, नेताओं और उन तमाम हस्तियों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपनी दृढ़ता से कोविड-19 महामारी के दौर में वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद अपना मुकाम हासिल किया है।  इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रांजल गोस्वामी शामिल हुए। बचपन से ही होनहार प्रांजल गोस्वामी ने सेंट जेवियर स्कूल रायपुर से हाई स्कूल की पढ़ाई कर आई आई टी खडग़पुर से बी टेक किया।


उसके बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कुछ समय काम करने के उपरांत 2017 में आईआईटी के अपने सहपाठी नमन अग्रवाल के साथ मिलकर बैंगलोर में सुपरसेट नामक जॉब प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म स्टार्ट-अप शुरू किया जो कि विश्वविद्यालय के स्नातकों को नियोक्ता कंपनी से मिलाता है। उनकी इस कंपनी के नेटवर्क में 450 से अधिक विश्वविद्यालय और 1800 से ज्यादा नियोक्ता कंपनी कैपजेमिनी, एचडीएफसी जैसी अनेक नामी कंपनिया शामिल हैं। प्रांजल की कंपनी सुपरसेट को ब्लूम वेचर और एंजेल इनवेस्टर्स से 10 करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हो चुका है। प्रांजल, मत्स्य महासंघ के कार्यपालन अभियंता प्रमोद भारती और शासकीय शिक्षिका अनिता गोस्वामी के पुत्र हैं।




रायपुर। शहर के 28 वर्षीय प्रांजल गोस्वामी फोबस द्वारा 20 अप्रैल को जारी की गई इटरप्राईजेस टेक्नालाजी कैटेगरी में 30 वर्ष से कम आयु वर्ग के 30 एशिया 2021 के सूची में शामिल किए गये है।



इस सूची में एशिया के 30 वर्ष से कम उम्र के 10 विभिन्न वर्ग के 30 युवा उद्यमियों, नेताओं और उन तमाम हस्तियों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपनी दृढ़ता से कोविड-19 महामारी के दौर में वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद अपना मुकाम हासिल किया है।  इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रांजल गोस्वामी शामिल हुए। बचपन से ही होनहार प्रांजल गोस्वामी ने सेंट जेवियर स्कूल रायपुर से हाई स्कूल की पढ़ाई कर आई आई टी खडग़पुर से बी टेक किया।


उसके बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कुछ समय काम करने के उपरांत 2017 में आईआईटी के अपने सहपाठी नमन अग्रवाल के साथ मिलकर बैंगलोर में सुपरसेट नामक जॉब प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म स्टार्ट-अप शुरू किया जो कि विश्वविद्यालय के स्नातकों को नियोक्ता कंपनी से मिलाता है। उनकी इस कंपनी के नेटवर्क में 450 से अधिक विश्वविद्यालय और 1800 से ज्यादा नियोक्ता कंपनी कैपजेमिनी, एचडीएफसी जैसी अनेक नामी कंपनिया शामिल हैं। प्रांजल की कंपनी सुपरसेट को ब्लूम वेचर और एंजेल इनवेस्टर्स से 10 करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हो चुका है। प्रांजल, मत्स्य महासंघ के कार्यपालन अभियंता प्रमोद भारती और शासकीय शिक्षिका अनिता गोस्वामी के पुत्र हैं।




शयद आपको भी ये अच्छा लगे!